पुलिस ने भाजपा नेता के पीए से की अभद्रता, हंगामे पर उतरे भाजपाई
उत्तर प्रदेश मेरठ मेरठ आस-पास

पुलिस ने भाजपा नेता के पीए से की अभद्रता, हंगामे पर उतरे भाजपाई

Apr 14, 2023
Spread the love

मेरठ में भाजपा नेता के पीए व भाजपा कार्यकर्ताओं से पुलिस द्वारा अभ्रद्रता करने व गाड़ी मे डालकर थाने ले जाने का मामला सामने आया है। इसके विरोध में भाजपाईयों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्हाने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई न हाने तक धरना जारी रखने की बात कही। वहीं व्यापारियों ने भी बाज़ार बन्द करने की चेतावनी दी है।

यह अभद्रता उस वक्त की गई जब अमित अग्रवाल के पीए रितेश और भाजपा के महानगर अध्यक्ष शिवा सिंघल बच्चा पार्क पहुंचकर वहां हुए एक्सीडेन्ट के बारे मेें जानकारी करने लगे। इसपर सिपाही अनिल कुमार ने आपत्ति जताई और दोनो पक्षों मे कहासुनी हो गई। मामाला तब बढ़ा जब दानों को थाने ले जाकर उन्हे हवालात में डाल दिया गया। आरोप ये भी है कि कोतवाली प्रभारी संजय वर्मा द्वारा भी अभद्रता की गई है। उन्हाने सिपाही को अपना परिचय भी दिया लेकिन उसने एक न सुनी। सूचना पर भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा व भाजपा कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गये। सभी न भारी हंगामा किया और धरने पर बेठ गये। करीब एक घंटे तक बखेड़ा चलता रहा।

सीओ कोतवाली अमित राॅय मामला शांत कराने पहुंचे लेकिन प्रदशर्नकारियों ने उनके खिलाफ ही नारेबाज़ी करनी शुरू कर दी। उन्होने कोतवाली प्रभारी पर गलत नियत से काम करने का आरोप लगाया। उन्हाने कहा कि पुलिस द्वारा व्यापारियों के साथ भी गलत व्यावहार किया गया है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता के साथ व्यापारी भी एकत्र हो गये। उन्हाने कोतवाली प्रभारी और सिपाही पर कार्रवाई न होने पर बाजार बन्द करने की घोषणा की है।

कमलदत्त शर्मा की थाने में इंस्पेक्टर से काफी नोकझोक हुई कार्यकर्ताओं ने भी इंस्पेक्टर मुर्दाबाद के नारे लगाये। घंटो की मशक्क्त के बाद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह हंगामे पर काबू पाया। कमल दत्त शर्मा ने फस्र्ट बाइट टीवी को बताया कि पुलिस द्वारा की गई अभ्रद्रता पर सीओ ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं सीओ अमित कुमार राॅय ने दो दिन में जांच कर आरोपी पलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

https://youtu.be/vWtnElBbgO0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *