मेरठ: पैतृक गांव टीसी लेने आयी किशोरी से ताऊ ने किया रेप का प्रयास
उत्तर प्रदेश मेरठ मेरठ आस-पास

मेरठ: पैतृक गांव टीसी लेने आयी किशोरी से ताऊ ने किया रेप का प्रयास

May 2, 2023
Spread the love

जानी थाना क्षेत्र में ताऊ ने नाबालिग के साथ रेप की कोशिश की। जब किशोरी ने विरोध किया तो आरोपी ताऊ ने दुपट्टे से उसका गला दबाने का प्रयास किया। इन सब में किशोरी की सौतली मां भी आरोपी ताऊ के साथ शामिल थी। नाबालिग लड़की ने जब शोर मचाया तो आसपास से ग्रामीण इकट्टे हो गये जिन्हे देखकर आरोपी वहां से फरार हो गये।

दरअसल, पीड़िता किशोरी अपनी मां और 3 भाई बहन के साथ नोएडा रहती है। पिता ने दूसरी शादी कर ली है। वह मां और छोटे भाई के साथ टीसी लेने के लिये अपने पैतृक गांव आयी हुई थी। मां दोनो बहन भाई को पिता के घर पर छोड़कर जब टीसी लेने स्कूल गयी तो ताउ ने इसका फायदा उठाया। ताऊ ने सौतेली मां के साथ मिलकर किशोर बालक को अगल कमरे में बंद कर दिया व उसकी बहन को दूसरे कमरे मे ले आये। यहां किशोरी के साथ रेप की कोशिश की गई, जब पीड़िता ने चिल्लाना शुरू किया तो दुपट्टे से उसका गला दबाने की कोशिश की गई। गनीमत रही की समय रहते किशोरी की आवाज़ पड़ोसियों ने सुनली और वह मौके पर पहुंच गये और इस तरह मासूम के साथ शोषण होने से बच गया, लेकिन दोनो आरोपी मौके से फरार हो गये।

24 घंटे बीत जाने के बाद भी थाना पुलिस की ओर से कोई न होने पर पीड़िता अपनी मां के साथ एसएसपी कार्यलय पहुंची व आपबीती सुनाई। थाना पुलिस से जब महिला ने बेटी का मेडिकल कराने की बात कही तो पुलिसकर्मियों ने अभद्रता करते हुए भगा दिया। महिला ने बताया कि उसके पति के बुलंदशहर की रहने वाली एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति ने बिना तलाक दिये उससे शादी कर ली उसके बाद से वह नोएडा रह रही है व जोब करके चारों बच्चों का पालन पोशण अकेले ही कर रही है। जब वह बच्ची की टीसी लेने पति के घर आयी तो ये सारी वारदात हुई। सारी घटना सुनने के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने पीड़िता को कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *