मेरठ: युवक पर जानलेवा हमला, ठेले पर लिटाकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा बड़ा भाई
- घायल को ठेले पर लिटाकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा भाई
- थाना पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
- छेड़छाड़ के आरोप में किया युवक पर जानलेवा हमला
- पीड़ित ने कहा पड़ोस का कबूतर पकड़ने पर किया हमला
एक बार फिर मानवता हुई शर्मसार, जब एक घायल का उपचार कराने के लिए न तो पुलिस आगे आई और न ही उसके आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की। इसी से पीड़ित एक युवक अपने घायल भाई को ठेले पर लिटाकर एसएसपी ऑफिस लेकर पहुंचा। युवक का आरोप है कि उसके भाई पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया है। लेकिन थाना पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।
मामला है लिसाड़ी गेट थाना का, 20 फिटा रोड श्यामनगर निवासी नईम ने बताया कि 2 दिन पहले उसके छोटे भाई तालिब ने पड़ोसी समीर का कबूतर पकड़ लिया था। इसका बदला समीर ने अपने दबंग साथियों के साथ मिल कर तालिब पर जानलेवा हमला करके लिया । जब लिसाड़ी गेट पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो नईम अपने छोटे भाई तालिब को ठेले पर लिटाकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा। जहां उसने पुलिस पर अपने घायल घायल भाई का उपचार न कराने व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है
लेकिन वहीं पिल्लोखड़ी चौकी प्रभारी सुर्यदीप सिंह का कहना है कि तालिब ने पड़ोस की रहने वाली युवती से छेड़छाड़ की है। जिसके चलते तालिब पर समीर द्वारा यह हमला किया गया है। जानकारी पर पुलिस समीर को पकड़ने पहुंची थी लेकिन वह फरार हो चुका था। वहीं पीड़ित को रविवार होने के चलते एसएसपी तो नहीं मिल पाए लेकिन कार्यालय में मौजूद अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए घर भेज दिया।