मेरठ: लव ट्राईंगल के बीच सड़क पर हाई वाॅलटेज ड्रामा, शादिशुदा होकर करने पहुंचा था दूसरी शादी।
उत्तर प्रदेश मेरठ मेरठ आस-पास

मेरठ: लव ट्राईंगल के बीच सड़क पर हाई वाॅलटेज ड्रामा, शादिशुदा होकर करने पहुंचा था दूसरी शादी।

May 22, 2023
Spread the love

मेरठ में पति पत्नी और वो को लेकर एक बार फिर से हाई वाॅलटेज देखने को मिला। जब एक शादिशुदा आदमी कुंवारी लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर दूसरी शादी करने पहुंचा। इसकी जानकारी जब लड़की के परिजनों को लगी तो उन्हाने मौके पर पहुंचकर दोनों को शादी से रोका उसके बाद दोनों को लिटा लिटा कर खूब पीटा। 15 मिनट्स तक ये ड्रामा चला इस दौरान लड़की चींखती रही चिल्लती रही लेकिन परिवार जनों ने एक न सुनी और दोनों को अच्छी तरह धो डाला।

दरअसल, मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र निवासी सुश्मिता ने बताया कि उसकी जितेंद्र से लव मेरिज हुई थी और उन दोनों की दो महीने की बेटी भी है। जितेंद्र का पिछले एक साल से दूसरी लड़की से अवैध संबंध है जिसके चलते वह सुश्मिता के साथ दुर्रव्यावहार करता है मारता पीटता है। इसी अवैध संबंध के चलते आज वह प्रेमिका को दिल्ली से भगा लाया व उसके साथ कोर्ट मैरिज करने पहुंचा। जब लड़की व लड़के के परिजनों को इसकी खबर लगी तो उन्होने मौके पर पहुंचकर शादी रूकवाई उसके बाद दोनों की खूब पिटाई की। सड़क पर तकरीबन 15 मिनट्स तक ये हाई वाॅलटेज ड्रामा चला लड़की आशिक को बचाने के लिये चिल्लाती रही लेकिन परिजन नहीं रूके।

बताया जा रहा है कि प्रमिका दिल्ली निवासी है जितेंद्रे उससे कोर्ट मैरिज करने दिल्ली गया था लेकिन वहां उनकी शादी नहीं हो पाई जिसके चलते वह उसे मेरठ भगा लाया। मौके पर सीओ अरविंद चैरसिया पहुंचे व मामले की जरनकारी ली। उन्होने बताया कि सड़क पर चले इस विवाद की छानबीन की जा रही है। उसके बाद ही मामले में जानकारी दी जायेगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *