मेरठ: दुकान पर कब्जे को लेकर महिला ने जमकर काटा बवाल, ख़ूब हुई गाली गलौच
उत्तर प्रदेश मेरठ

मेरठ: दुकान पर कब्जे को लेकर महिला ने जमकर काटा बवाल, ख़ूब हुई गाली गलौच

May 24, 2023
Spread the love
  • हापुड़ अड्डा चौराहे पर दुकान के कब्जे को लेकर भारी विवाद
  • दुकान का ताला तोड़कर किया गया कब्जा
  • हंगामे और तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
  • लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लिया

हापुड़ अड्डा चौराहे पर पुश्तैनी दुकान को लेकर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब दो पक्ष दुकान के कब्जे को लेकर एक दूसरे से भिड़ गए। काफी देर तक हंगामा चलता रहा, दुकान में तोड़फोड़ व मारपीट होती रही। हंगामा इतना ज्यादा था कि वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विवाद के दौरान महिला ने भी गाली गलौच व आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया । सूचना पर पहुंची लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल, मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र से हापुड़ अड्डा चौराहे पर गणेष की पुश्तैनी दुकान है। गणेष के दो बेटे थे, रमेश कुमार व आस कुमार दोनो की मौत हो चुकी है। दुकान पर रमेश कुमार का बेटा पवन कुमार बेठता है। पवन का कहना है कि दुकान उसकी है। जबकि आस कुमार की पत्नी शालू का कहना है कि मरने से पहले पति आस कुमार दुकान का एग्रीमेंट उसके नाम कर गये थे। पवन कुमार ने दुकान का ताला तोड़कर कब्ज़ा कर लिया है। जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति पैदा हो गई। दोनों पक्ष दुकान के कब्जे को लेकर एक दूसरे से भिड़ गए। काफी देर तक हंगामा चलता रहा, दुकान में तोड़फोड़ व मारपीट होती रही। हंगामा इतना ज्यादा था कि वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विवाद के दौरान महिला ने भी गाली गलौच व आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। सूचना पर पहुंची लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *