मेरठ: महापौर पार्षद शपथ ग्रहण समारोह में मारपीट, हंगामा
मेरठ में चल रहे मेयर और पार्षद के शपथ ग्रहण के दौरान वंदे मातराम को लेकर AIMIM और बीजेपी के बीच भारी हंगामा हो गया। वंदे मातरम का गलत उच्चारण करने पर भाजपा पार्षद व कार्यकर्ताओं ने AIMIM के पार्षदों की पिटाई कर दी। महिलाओं को भी घसीटने का आरोप है। डीएम व एसपी सिटी की मौजूदगी में शुरू हुआ ये हंगामा तकरीबन 15 से 20 मिनट्स तक चला। जिसमें AIMIM के 5 पार्षदों को हल्की चोटें आने की खबर है। हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने AIMIM के पार्षदों को कार्यक्रम से बाहर किया।
दरअसल, शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान वंदे मातरम को लेकर दो बार बवाल हुआ। पहला बवाल नगर निगम के क्लर्क वैभव के वंदे मातरम का गलत उच्चारण करने पर हुआ। जिसे सुन सांसद राजेंद्र अग्रवाल व राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपाई गुस्से से भड़क उठे थे। उन्होने माइक छीनकर खुद ही कर्मचारी को फटकार लगाई व दोबारा वंदे मातरम करने का ऐलान किया। लेकिन जैसे ही दोबारा वंदे मातरम शुरू किया गया तो इस बार AIMIM पार्षद खड़े नही हुए उन्होने आरोप लगाया कि सरकारी कार्यक्रम को संघ का कार्यक्रम बनाया जा रहा है। जिस पर बीजेपी पार्षद भड़के और AIMIM पार्षदों की पिटाई कर दी।
मारपिटाई के बाद AIMIM के पार्षदों ने कहा कि वह भारत जिंदाबाद बोलेंगे, राष्ट्रगान भी गर्दन कट जायेगी लेकिन वंदे मातरम नहीं गायेंगे। शपथ ग्रहण समारोह नगर निगम का है, भाजपा का नहीं। जबकि भाजपा नेता वीनीत शारदा ने कहा अगर भारत में रहकर कोई वंदे मातरम नहीं बोलता है तो वह सीधे पाकिस्तान चला जाये हिंदूस्तान में उसके लिये कोई जगह नहीं है।
आज मेरठ नगर निगम , नगर पालिका व नगर पंचायत में शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया। नगर पालिका व नगर पंचायत में चुने गये सदस्यों को एसडीएम व एसीएम ने शपथ दिलाई। अधिसूचना के बाद डीएम दीपक मीणा ने नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के निर्वाचित अध्यक्षों एवं सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी थी।