मेरठ: बैंक की गाड़ी से कुचलकर हुई सनी की मौत पर छात्रों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव
- मेरठ में सनी पाबला की मौत का मामला
- सैकड़ों छात्र जुलूस लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे
- डीएम ऑफिस पर धरने पर बैठे हैं छात्र
- 24 मई को बैंक वैन ने सनी को कुचला था
- सनी की मौत हुई, साथी बुरी तरह घायल
- पुलिस ने गाड़ी चालक पर कार्रवाई नहीं की
- सनी के परिवार ने मुआवजा की मांग की
24 मई को बैंक की गाड़ी से कुचलकर हुई सनी की मौत के आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसी से गुस्साए कई विद्यालयों के छात्रों ने आज मेरठ कलेक्ट्रेट का घेराव किया। साथ ही परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए डीएम से मुलाकात की।
दरअसल 24 मई शाम के समय खेड़ा निवसी सनी व उसका साथी लवित दोनो बाइक पर सवार होकर अपने एक बीमार दोस्त को देखने मेडिकल जा रहे थे। जैसे ही वह सीसीएसयू पहुंचे तभी पीछे से बैंक की केश वाली गाड़ी ने आकर बाइक में टक्कर मार दी। इसमे बाइक चालक लवित दूर जाकर गिरा जबकि सनी एक्सीडेंट करने वाली उस गाड़ी के एकदम सामने पड़ा हुआ था, लेकिन वह खड़ा नहीं हो पाया । टक्कर लगने के बाद भी गाड़ी चालक ने गाड़ी नहीं रोकी व सामने पड़े सनी को अपने साथ घसीटती हुई ले गई। जिसके चलते सनी की मौके पर ही मौत हो गई व गाड़ी चालक घटनास्थल पर ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
मामले मे गाड़ी चालक की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है जिसके विरोध में कई विद्यालयों के छात्रों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। वहीं परिवार को 50 लाख मुआवजें की मांग की। साथ ही भाई को सरकारी नौकरी, बहन की शादी में आर्थिक मदद, छोटे बहन भाई की शादी में मदद व आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।