करनावल में युवक की पीट पीट कर हत्या,दोस्तों पर शक
- सरुरपुर थाने के कस्बा करनावल में हुई हत्या
- सोमवार की दोपहर से घर नहीं लौटा था शुभम
- सुबह किसानों ने ट्यूब वैल पर शव पड़ा देखा
- शराब के नशे में दोस्तों ने दिया घटना को अंजाम !
- दो युवकों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया
मेरठ के थाना सरूरपुर के कस्बा करनावल में शराब के नशे में दोस्तों ने एक युवक को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान सत्यवीर के पुत्र शुभम के रूप में हुई है। मंगलवार की सुबह करनावल में नलकूप पर चारपाई पर उसका शव पड़ा मिला है। पुलिस ने फिलहाल दो युवकों को पूछताछ के लिये हिरासत में ले लिया है।
यह वारदात बीती रात हुई है। आज सुबह चारपाई पर शव मिलने के बाद हत्या का पता चला। मारे गये युवक शुभम के भाई गौरव का कहा है कि शुभम सोमवार की दोपहर से ही घर नहीं लौटा था। रात को उसकी तलाश भी की गई लेकिन पता नहीं चला। सुबह खेत पर काम करने गये किसानों ने उसका चारपाई पर पड़ा हुआ शव देखा तो परिजनों को इसकी जानकारी दी।
follow us on 👇
https://www.facebook.com/groups/480505783445020
Tweets by home
https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ