इंचौली: व्यापारी से बदमाशों ने मांगी रंगदारी, न देने पर ताबड़तोड़ फायरिंग
- फोन कर कपड़ा व्यापारी से मांगी पांच लाख रु की रंगदारी
- रंगदारी ना देने पर व्यापारी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग।
- फायरिंग में बाल बाल बचा कपड़ा व्यापारी
- फायरिंग कर मौके से फरार हुए बदमाश
- व्यापारी स्वदेश विकल की मुकुल गार्मेंट्स के नाम से दुकान
- वारदात के बाद व्यापारियों ने चौकी पहुंचकर किया हंगामा
- थाना इंचौली क्षेत्र के लावड़ कस्बे का मामला
मेरठ में चोरी, डकैती और लूट को पीछे छोड़ते हुए बदमाशों ने अब रंगदारी मांगने का तरीका अपना लिया है। मामला है इंचौली थाने के लावण कस्बे का जहां विकल की ‘मुकुल गार्मेंट्स’ के नाम से दुकान है। विकल को फोन पर धमका कर पांच लाख की रंगदारी मांगी जा रही थी। जब उसने रंगदारी देने से मना कर दिया तो बदमाशों ने उसकी दुकान में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली। गनीमत रही कि विकल बाल बाल बच गया। लेकिन बदमाश मौके से फरार हो गये।
घटना के बाद इलाके के तमाम व्यापारियों ने लावड़ चौकी पहुंचकर हंगामा कर दिया। व्यापारियों का कहना है कि बदमाशों ने आज विकल को ब्लैकमेल कर पैसे मांगे न देने पर उसके उपर जानलेवा हमला कर दिया। इस बार तो विकल बच गया लेकिन अगर इन बदमाशों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो कल यह किसी और व्यापारी को निशाना बनाकर उससे रंगदारी मांगेंगे। रंगदारी न देने पर फायरिंग करेंगे, जानलेवा हमला करेंगे। विकल बच गया जरूरी नही आगे जाकर ये जिसको निशाना बनायेंगे वह भी बच जाये। इसलिये दूसरी घटना से पहले इनकी गिरफ्तारी की जाये ये व्यापारियों की मांग है।