नसीरूद्दीन शाह ने “द केरल स्टोरी” की सक्सेस को बताया डेंजरस ट्रेंड, कहा- नहीं देखूंगा फिल्म
नसीरूद्दीन शाह ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की सक्सेस पर सवाल उठाते हुए फिल्म को डेंजरस ट्रेंड बताया है। उन्हाने कहा कि… मैंने ये फिल्म अभी तक नहीं देखी और न ही इसे देखने का मेरा कोई इरादा है, क्योंकि मैं इसके बारे में काफी कुछ पढ़ चुका हूं।
बाॅक्स ऑफिस पर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने धूम मचा रखी है। स्माॅल बजट में बनी फिल्म ने चौथे हफ्ते में भी भारी क्लेक्शन किया है। जबकि कुल मिलाकर अगर देखा जाये तो फिल्म ने अब तक 228 करोड़ रू की कमाई कर ली है। आजकल जहां बड़े बड़े सुपरस्टार्स की फिल्म 100 करोड़ का क्लेक्शन भी पार नहीं कर पा रही हैं। जबकि लो बजट में तैयार हुई फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने 225 करोड़ रू से उपर का आंकड़ा पार कर सबको चौंकाने का काम किया है। लेकिन फिर भी एक्टर नसीमुद्दीन शाह को फिल्म की सक्सेस डेंजरस ट्रेंड नजर आ रही है।
मीडिया बातचीत में नसीमुद्दीन ने कहा कि अफवाह, भीड़ और फराज जैसी काबिल फिल्में धाराशायी हो गई हैं। कोई भी फिल्में देखने सिनेमाघरों में नहीं जा रहा। लेकिन लोगों ने ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्म देखने के लिये थियेटर भर दिये हैं। उन्होने कहा कि वह इस फिल्म को नहीं देखेंगे न ही उनका ऐसा कोई इरादा है। क्योंकि वह इस फिल्म के बारे मे बहुत सी बातें पढ़ चुके हैं।
एक्टर ने डेंजरस ट्रेंड की तुलना जर्मनी से करते हुए कहा कि हम लोग जर्मनी की तरफ बढ़ रहे हैं। वहां पर हिटलर के दौर में सुप्रीम नेता फिल्ममेकर्स को अपाॅइंट करते थे। ताकि वो अपनी फिल्मों में सरकार की तारीफों के पुल बांध सकें, दुनिया को दिखा सकें कि उनकी सरकार ने उनके लिये क्या क्या किया है? अब वही हाल भारत में हो रहा है। आगे उन्होने कहा कि एक दिन नफरत के इस माहौल से सब थक जायेंगे। चीजें धीरे धीरे ठीक हो जायेंगी। कहा कि मुझे उम्मीद है जिस तरह ये सब अचानक से शुरू हुआ है उसी तरह खत्म भी हो जायेगा। आखिर कब तक नफरत फैलाई जायेगी ?