किठौर में स्टंट के दौरान ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र में डेमो के दौरान ट्रैक्टर पलटने से चालक की दबने से मौत हो गयी। चंद सैकेंड में हुए यह हादसा कायस्थ बड्डा गांव में सोमवार को हुआ। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर आज वायरल हो रहा है। भवानी ऑटोमोबाइल्स आयशर कंपनी के डीलर ने जहां इस हादसे से पल्ला झाड़ते हुए कंपनी को जिम्मेदार बताया है वहीं पुलिस का कहना है कि इस आशय के डेमो की पूर्व में कोई अनुमति नहीं ली गई थी।
इस हादसे में जिस युवक की जान गई उसका नाम अजय कुमार डिंपल है। मुजफ्फरनगर के कस्बा भोकरहेड़ी के मोहल्ला सुभाष चौक निवासी 35 वर्षीय अजय यहां आयशर ट्रैक्टर का डेमो कर रहा था। एक खेत में इस प्रदर्शन का आयोजन किया गया था, जिसमें आसपास के गांव के लोग भी आये हुए थे। बताया जा रहा है कि डेमो के दौरान एकाएक ही स्पीड़ पकड़ने व क्लचर से पांव हटने के कारण तेजी गति से ट्रैक्टर पलट गया और अजय इसके नीचे दब गया।
(देखिये वह वीडियो 👇)
अजय को आनन-फानन में गढ़ रोड के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता तेजपाल व माता मुनेश देवी और पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। उसका एक 5 साल का बेटा और एक 2 साल की बेटी है। वहीं सीओ किठौर रुपाली राय ने बताया कि डेमो कराने की कोई अनुमति नहीं ली गई थी। पुलिस ने मौके पर शव का पोस्टमॉर्टम कराया। आयोजकों के खिलाफ एक्शन की तैयारी है, बिना सूचना खतरनाक आयोजन कराया गया और अनुमति भी नहीं ली गई।
उधर, एसपी देहात कमलेश बहादुर ने यह जानकारी दी है 👇
follow us on 👇
https://www.facebook.com/groups/480505783445020
https://twitter.com/home
https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ