मेरठ दून एक्सप्रेसवे पर रांग साइड स्कूल बस ने कार को रौंदा, छह की मौत
मेरठ इंचौली क्षेत्र का परिवार गुरुग्राम जा रहा था
टीयूवी में आठ लोग सवार थे, छह की मौत
राॅग साइड से चालक बस को दौड़ता हुआ रहा था जा
आमने सामने की टक्कर में टीयूवी के परखच्चे उड़े
घायलों को एसजेएम गाजियाबाद में भर्ती कराया गया
बाल भारती स्कूल बस का चालक हुआ गिरफ्तार
मेरठ दून एक्सप्रेसवे पर रांग साइड से आ रही बस की टीयूवी कार से भीषण टक्कर हो गयी। क्रासिंग रिपब्लिक एनएच -9 पर हुए इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी है जबकि दो लोग घायल बताये जा रहे हैं। गनीमत यह रही कि यह स्कूल बस खाली थी, इसमें बच्चे सवार नहीं थे। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह चालक बस को रांग साइड में बेहद तेज गति से आगे चला रहा था। मरने वाले एक ही परिवार के थे और श्याम खाटू महाराज के दर्शन के लिये जा रहे थे। मरने वालों में दो पुरुश, दो महिला व दो बच्चे शामिल हैं। मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है। बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मारने वाला परिवार मेरठ के इंचौली क्षेत्र का बताया जा रहा है। बाल भारती स्कूल नोएड की बस है। मरने वालों में मेरठ इंचौली के धनपुरा निवासी नरेंद्र के परिवार के सदस्य शामिल है। जिन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनमें 38 वर्षीय धर्मेंद्र और आठ वर्षीय कार्तिक शामिल है। दोनों की हालत स्थिर है।
मरने वालों में नरेंद्र यादव (45), नरेंद्र की पत्नी अनीता (42), धर्मेंद्र की पत्नी बबिता (38), नरेंद्र का बेटा हिमांशु (12), नरेंद्र का बेटा कार्तिक (15), धर्मेंद्र की बेटी वंशिका (7) शामिल हैं। इस सड़क हादसे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है।