बेहद शातिराना ढंग से दिया बदमाशों ने स्पोटर्स कारोबारी के घर से लूटे आठ करोड़ की नकदी व जेवर
Latest उत्तर प्रदेश मेरठ

बेहद शातिराना ढंग से दिया बदमाशों ने स्पोटर्स कारोबारी के घर से लूटे आठ करोड़ की नकदी व जेवर

Aug 12, 2023
Spread the love

स्पोटर्स कारोबारी हत्याकांड खुलासा

– दो साल की योजना से चल रही थी लूट की योजना

24 व 25 साल उम्र के युवक हैं हत्यारे

बीस बार से ज्यादा की गई रेकी

गांधी बाग तक किया गया बेटे व बहू का पीछा

भागने के लिये कैंट इलाका चुना, कम कैमरों के कारण

सीसीटीवी कैमरों को चमका देने को बाइक का नंबर बदला

प्रियांक व यश शर्मा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चौबीस व पच्चीस साल की उम्र में करियर बनाने की चाह ने दो युवकों को इस अंजाम तक पहुंचा दिया कि उन्होंने लूट के इरादे से मेरठ स्पोटर्स इंडस्ट्रीज के मालिक डीके जैन व उनकी पत्नी मंजु जैन की हत्या कर दी। यह चाह यदि सही डायरेक्शन में होती तो बात कुछ और थी लेकिन इस दूषित चाह ने उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। डीके जैन व मंजु जैन के दो हत्यारों प्रियांक शर्मा निवासी पुरानी मोहनपुरी व यश शर्मा निवासी ढडरा थाना रोहटा रोड को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को मीडिया के समक्ष पेश किया। इस लूट को अंजाम देने का आइडिया उन्हें वेबसीरीज असुर देखने के बाद आया था। 

वारदात को अंजाम देने से पहले इन नई उम्र के बदमाशों ने घर व आसपास के इलाके की रेकी की थी। सभी के आने व जाने का समय नोट किया था। बेटे नवीन  जैन व उनकी पत्नी के गांधी बाग जाने के रास्ते व आने जाने की पूरी जानकारी ली। इस काम में इन बदमाशों ने तीन माह का समय लगाया। इन लोगों का फोकस इस बात पर भी रहा कि उन मार्गों से गुजरा जाये जहां कम से कम कैमरे लगे हों। बाइक का नंबर भी पुलिस व सीसीटीवी को चकमा देने के लिये किया। 

मेरठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सजवाण ने बदमाशों को पेश करते हुए मीडिया को यह जानकारी दी।

( विस्तार से देखिये 👇)

गुरूवार की सुबह ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में पुराने सीओ आफिस के निकट स्थित कारोबारी डीके जैन के आवास पर बदमाशों ने धावा बोल दिया था। संभवत पहचाने जाने के कारण बदमाशों ने डीके जैन को गोली मार दी थी, इसका विरोध करने पर पत्नी मंजु जैन को दो गोलियां मारी गयी थी। शुक्रवार की सुबह उनका भी निधन हो गया था। इस घटना के विरोध में संयुक्त व्यापार संघ ने रविवार तक समय देते हुए पुलिस को अल्टीमेटम दिया था। शनिवार को पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर दिया।

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *