मंत्रीजी की कार रेलवे स्टेशन के अंदर ही घुसा दी !
पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह सरकार में हैं, या यह कहिये कि वह सरकार हैं..कुछ भी कर सकते हैं। ट्रेन तक पैदल कौन जाये यह सोच कर रेलवे स्टेशन के अंदर की कार चढ़ा दी। मंत्री की कार को दिव्यांगों के लिए बने रैम्प में चढ़ाकर एस्केलेटर तक पहुंचाया गया। उनकी कार का दरवाजा एस्केलेटर के पास ही जा कर खुला। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस पर यह कहते हुए व्यंग्य किया है कि अच्छा हुआ ये बुलडोज़र से स्टेशन नहीं गये थे…
यह वाक्या यूपी की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन का है। जिसने भी देखा या सुना हैरान रह गया। दरअसल, यूपी के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को हावड़ा-अमृतसर, पंजाब मेल द्वारा बरेली जाना था। ट्रेन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर आने वाली थी। मंत्री धर्मपाल सिंह को ट्रेन पकड़ने के लिए ज्यादा पैदल न चलना पड़े, उनकी कार को सीधे प्लेटफार्म नंबर 1 से सटे एस्केलेटर तक ले जाया गया। यात्रियों की भीड़ के बीच हुई इस अप्रत्याशित घटना से हर कोई अचंभित था। लोगों को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था कि यहां तक कार कैसे पहुंच सकती है।
इस पर कटाक्ष करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्विट किया कि अच्छा हुआ ये बुलडोज़र से स्टेशन नहीं गये थे…
उधर, मंत्री की ओर से सफाई दी गई है कि उन्हें देर हो रही थी और बारिश तेज होने के कारण कार को एस्केलेटर तक ले जाया गया। वहीं CO चारबाग संजीव सिन्हा का कहना है कि ट्रेन छूटने का समय हो रहा था और मंत्री धर्मपाल सिंह ऐन वक्त पर स्टेशन पहुंचे। इसलिए उनकी कार को रैंप से होकर एस्केलेटर तक जाने की व्यवस्था की गई थी।
follow us on 👇
फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/