शास्त्रीनगर स्थित आनंदित नर्सिंग होम के निकट अधिवक्ता पर हुए जानलेवा हमले की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। भाजपा का स्टीकर लगी कार को छोड़ कर हमलावर वहां से भाग निकला। पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है हालांकि कार सचिन चौधरी के नाम पर रजिस्टर्ड है। हमलावर भाजपा के एक राज्यमंत्री का करीबी बताया गया है। हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज की घटना के बाद अब यह मामला भी आंदोलन से जोड़ने की तैयारी की जा रही है।
यह वारदात 31 अगस्त की शाम करीब आठ बजे की है। अधिवक्ता अतुल अग्रवाल अपने परिवार के साथ बाजार से घर लौट रहे थे। सेक्टर दो स्थित जन औषधी केंद्र से वह कार खड़ी कर दवा ले रहे थे। तभी पीछे से काली टाटा सफारी नंबर यूपी 15 डीयू 0080 लेकर एक युवक आया और कार खड़ी करने को लेकर वहां कहासुनी हो गयी। अतुल अग्रवाल वहां से निकले तो भाजपा का झंडा लगी सफारी ने उनका काफी दूर तक पीछा किया। आनंदित नर्सिंग होम के पास चालक ने सफारी अधिवक्ता की कार के आगे लगा दी और गाली गलौज करने लगा। इस बीच, युवक ने सफारी से रॅाड निकलकर अतुल के सिर में मार दी। जिससे वह लहुलूहान हो गये।
पुलिस मेडिकल के लिये अधिवक्ता को प्यारे लाल हास्पिटल ले गये लेकिन अतुल अग्रवाल की वहां तबीयत बिगड़ गई और मजबूरन उन्हें वहीं भर्ती कराना पड़ गया। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में दिया गया सफारी नंबर सचिन चौधरी के नाम पंजीकृत है। कार सवार एक राज्यमंत्री का करीबी बताया गया है। बता दें कि हमलावर घटना स्थल पर भीड़ जमा होने के कारण सफारी वहीं छोड़कर भाग गया था। पुलिस सफारी को नौचंदी थाने ले आयी।
follow us on 👇
फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/