प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार की सुबह हेलीकॉप्टर से आदि कैलाश पहुंच कर भगवान शिव की आराधना की। इससे पूर्व प्रधानमंत्री मोदी का बेस कैंप पर सैन्य अफसरों द्वारा स्वागत किया गया। यहां से प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से पार्वती सरोवर स्थित शिव मंदिर पहुंचे। यहां रंगा समाज के लोगाें ने पीएम को पारंपरिक परिधान रंगा व्यंथला पहनाया।
पुजारी ने प्रधानमंत्री को टीका लगाया। इसके बाद पीएम मोदी ने मंदिर में शंख ध्वनि कर पूजा अर्चना की। साथ ही डमरू बजाकर भगवान शिव की आराधना की। इसके बाद व्यू प्वाइंट से आदि कैलाश की भव्यता के दर्शन किए। उन्होंने यहां पर बनाए गए ध्यान स्थल से ध्यान भी लगाया।
follow us on 👇
फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/