कक्षा आठ तक के सभी स्कूल छह जनवरी तक बंद
मेरठ में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूलों को छह जनवरी तक बंद कर दिया है। हाल ही में बेसिक शिक्षा से जुड़े नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जा चुका है। मंगलवार को अन्य सभी बोर्ड के 8वीं तक की कक्षाओं में 6 जनवरी तक विंटर ब्रेक घोषित कर दिया गया है। डीएम दीपक मीणा के आदेश पर यह आदेश जारी हुआ है। इसी क्रम में 9वीं से 12वीं कक्षाओं के समय में भी परिर्तन कर दिया गया है।
जिलाधिकारी दीपक मीणा के मुताबिक जिले में संचालित यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई, मदरसा और संस्कृत बोर्ड समेत अन्य बोर्ड से मान्यता एवं सम्बद्धता प्राप्त विद्यालय में नर्सरी से कक्षा आठ तक में छह जनवरी तक अवकाश रहेगा। वहीं, कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाएं सुबह 9:30 बजे से दोपहर तीन बजे तक संचालित की जाएंगी। इस बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों का सभी बोर्ड के स्कूलों को कड़ाई से अनुपालन करना होगा। इस दौरान यदि कोई स्कूल खुला हुआ पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/