देश में कम हुए कोरोना केस, 24 घंटे में मिले 27 हजार नए संक्रमित, सिर्फ केरल में आए 20 हजार ।।
BREAKING Firstbyte update देश-विदेश

देश में कम हुए कोरोना केस, 24 घंटे में मिले 27 हजार नए संक्रमित, सिर्फ केरल में आए 20 हजार ।।

Sep 13, 2021
Spread the love
  • देश में कम हुए कोरोना केस
  • 24 घंटे में मिले 27 हजार नए संक्रमित
  • सिर्फ केरल में 20 हजार नए मामले
  • 74 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई

कोरोना संक्रमण के नए मामलों में रविवार को गिरावट देखी गई थी. अब सोमवार को पहले से भी कम मामले सामने आए हैं. सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 27,254 नए कोरोना केस आए. इससे एक दिन पहले 28,591 नए केस आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे 219 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 37,687 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 10,652 एक्टिव केस कम हो गए । केरल में पिछले 24 घंटे में कोविड के 20,240 नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43 लाख 75 हजार 431 हो गई. वहीं संक्रमण से और 67 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 22,551 हो गई है. 24 घंटे के दौरान 1 लाख 15 हजार 575 नमूनों की जांच के बाद संक्रमण दर 17.51 फीसदी दर्ज की गई. स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर कुल 41 लाख 30 हजार 65 हो गई है और उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,22,255 है । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 12 सितंबर तक देशभर में 74 करोड़ 38 लाख 37 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 53.38 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 54.30 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 12.08 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है । देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.51 फीसदी है. एक्टिव केस 1.16 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 7वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है ।।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *