नवजोत सिद्धू का आरोप, बादल परिवार ने ही रखी थी तीनों नए कृषि कानूनों की नींव ।।
BREAKING Firstbyte update देश-विदेश

नवजोत सिद्धू का आरोप, बादल परिवार ने ही रखी थी तीनों नए कृषि कानूनों की नींव ।।

Sep 15, 2021
Spread the love
  • सिद्धू ने कहा कि सर्वदलीय बैठक के दौरान 10 कृषि कानूनों पर प्रस्ताव पारित किया गया
  • पंजाब में अगले चुनाव विधानसभा के चुनाव होने हैं

पंजाब में अगले चुनाव विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में लगातार पार्टियों की तरफ से एक दूसरे पर निशाना साधकर आरोप-प्रत्यारोप किए जा रहे हैं. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अकाली दल को आड़े हाथों लिया. सिद्धू ने आरोप लगाया कि तीन नए कृषि कानूनों की नींव बादल परिवार ने ही रखी थी । पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने चंडीगढ़ में कहा- “केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए कृषि के तीन काले क़ानूनों की नींव बादलों (शिरोमणि अकाली दल) ने रखी. इनके ब्लूप्रिंट से दिशा-निर्देश लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने ये तीनों काले क़ानून बनाए. नीति निर्माता इन 3 काले क़ानूनों के बादल है.”। सिद्धू ने कहा कि सर्वदलीय बैठक के दौरान 10 कृषि कानूनों पर प्रस्ताव पारित किया गया था. सुखबीर सिंह बादल ने नाम वापस ले लिया. मिनट्स ऑफ मीटिंग के अनुसार, ‘उन्होंने अध्यादेशों का समर्थन किया. यह तर्क देते हुए प्रस्ताव का विरोध किया कि अध्यादेश में कुछ भी गलत नहीं है, और इसे किसान के पक्ष में बताया । उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस है जो न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), मंडी, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून… पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (पीडीएस) लेकर आई थी. गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू को हाल में पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. उसके बाद से वह लगातार विपक्षी दलों पर हमलावर है. पंजाब के मुख्यमंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के साथ लगातार तकरार के चलते वह सुर्खियों में बने हुए हैं. हालांकि, आलाकमान के निर्देश के बाद वह राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *