नाम है कबाड़ी, संपत्ति है अरबों में, गल्ला के बाद आदिल का मकान कुर्क
Firstbyte update मेरठ

नाम है कबाड़ी, संपत्ति है अरबों में, गल्ला के बाद आदिल का मकान कुर्क

Oct 23, 2021
Spread the love
  • वाहनों के कटान में 32 कबाड़ी हैं शामिल
  • 160 से ज्यादा गोदाम पुलिस राडार पर
  • हाजी गल्ला के घर की हो चुकी है कुर्की
  • फरार आदिल के मकान को आज  किया कुर्क
  • महिलाओं ने विरोध किया तो महिला पुलिस ने किया शांत कर दिया

मेरठ। लूट व चोरी के वाहनों का कत्लगाह चला कर अर्जित की गयी संपत्ति अब कुर्क होने का नंबर आ गया है। वाहनों का स्लाटर हाउस चलाने के लिये कुख्यात मेरठ के सोतीगंज में इस काले धंधे में लिप्त कबाडियों की संपत्ति एक के बाद एक कुर्क की जा रही है। पुलिस ने अभी तक ऐसे 32 कबाड़ियों की लिस्ट तैयार की है जो नाम के कबाड़ी हैं लेकिन वे इस धंधे की बदौलत करोड़ों में खेल रहे हैं। शातिर कबाड़ी हाजी नईम उर्फ गल्ला के बाद आज आदिल कबाड़ी के घर की कुर्की कर ली गई। कुर्की के दौरान घर की महिलाएं आगे आयी लेकिन महिला पुलिस ने उन्हें चुप करा दिया।

अब तक पुलिस नईम उर्फ हाजी गल्ला, उसका बेटा बिलाल व इलाल, जिशान उर्फ पव्वा, शुऐब केले वाली कोठी, फुरकान, अलीम, खालिद, वसीम के खिलाफ  पुलिस कार्यवाही कर चुकी है। इन 32 कबाडि़यों की संपत्ति करीब दस अरब रूपये तक होना आंका गया है। सोतीगंज के करीब 160 गोदाम व दुकान पुलिस के राडार पर हैं। आज फरार आदिल कबाड़ी के सोतीगंज स्थित घर की कुर्की की गई। दरअसल, दिसंबर 2020 में रेलवे रोड थाना क्षेत्र में एक बाइक चोरी हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को गिरफ्तार कर लिया था। रिमांड पर उसने बताया कि चोरी की बाइक उसने सोतीगंज के कबाड़ी आदिल को बेची थी। पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार करने की कोशिश की लेकिन वह फरार हो गया। करीब दो माह पूर्व अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिये। पिछले माह रेलवे रोड पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया था। इस पर आज एएसपी सूरज राय के निर्देशन में पुलिस ने कुर्की को अंजाम दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *