देश की सीमाओं पर हालात अस्थिर, सेना रहें तैयार-राजनाथ सिंह
BREAKING Latest देश-विदेश

देश की सीमाओं पर हालात अस्थिर, सेना रहें तैयार-राजनाथ सिंह

Nov 10, 2021
Spread the love

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सेना के तीनों अंगों यान थलसेना, वायुसेना और नौसेना को बेहद ‘शॉर्ट नोटिस’ पर किसी भी आकस्मिक जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार रहने के लिये कहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में होने वाले किसी भी युद्ध में वायु सेना की बेहद अहम भूमिका होगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को वायुसेना के कमांर्ड्स कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं पर परिस्थितियां बेहद अस्थिर हैं, इसलिए बेहद जरूरी है कि सेना के तीनों अंगों यान थलसेना, वायुसेना और नौसेना को बेहद ‘शॉर्ट नोटिस’ पर किसी भी आकस्मिक जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार रहना होगा। रक्षा मंत्री ने यह बात सीडीएस जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुक वी आर चौधरी और एयरफोर्स के टॉम कमांर्ड्स की मौजदूगी में कही। उन्होंने कहा कि भविष्य में जो भी युद्ध होगा उसमें वायुसेना की एक अहम भूमिका होगी. ऐसे में वायुसेना को एआई यानि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, बिग डाटा हैंडलिंग और मशीन-लर्निंग के जरिए अपनी क्षमताओं को और धार देनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *