Exclusive Latest राष्ट्रीय

रेलवे ने की दोबारा से भोजन परोसने की तैयारी

Nov 19, 2021
Spread the love

कोरोना संक्रमण की दर बेहद कम होने के बाद अब रेलवे ने ट्रेनों में पका हुआ भोजन फिर से परोसने का निर्णय लिया है। कोविड -19 प्रतिबंधों के चलते भोजन परोसने की सुविधा को पूर्व में बंद कर दिया गया था। इतना ही नहीं भीड़ करने के उद्देश्य से प्लेटफार्म टिकट भी महंगा कर दिया गया था। टिकट पर अभी फिलहाल फैसला नहीं लिया गया है लेकिन भोजन मिलना अब शुरू हो जायेगा।

इसके लिए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) सात्विक काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ मिलकर काम कर रहा है। वहीं, ट्रेन की टिकट 15 फीसदी तक सस्ती हो सकती है। पिछले हफ्ते भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को रेगुलर बनाने की प्रक्रिया शुरू की थी। यानी सामान्य यात्री ट्रेन संचालन को फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया. देश में महामारी का प्रकोप कम होने के बाद ट्रेनों के रेगुलर होने से किराए में कमी आएगी। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने दो ट्रेनों को बहाल करने का फैसला लिया है। पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस- हजरत निजामुद्दीन (साप्ताहिक) सुपरफास्ट युवा एक्सप्रेस और सूरत-अमरावती (द्वि-साप्ताहिक) सुपरफास्ट  की सेवाओं को बहाल करने का निर्णय लिया है। ये दोनों ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित होंगी। इन ट्रेनों की बुकिंग  20 नवंबर से शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *