ओमिक्रोन ने पकड़ी चाल,महाराष्ट्र में सात नये मामले सामने आये
कोशिशों के क्रम के बीच ओमिक्रोन के मामले बढ़ने शुरू हो गये हैं। महाराष्ट्र में आज सात नये मामले इस नये वैरिएंट के आये हैं। इनमें से तीन मुंबई व चार पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम में संक्रमित पाये गये हैं। इस तरह ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या 17 हो गयी है।
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए बताया था कि देश में ओमिक्रोन के 25 मामलों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा था कि राजस्थान में 9, गुजरात में तीन, महाराष्ट्र में 10, कर्नाटक में दो, दिल्ली में एक व्यक्ति में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अधिकतर मरीजों में हल्के लक्षण मिले हैं। दुनियाभर में 59 देशों में ओमिक्रोन के मामले पाए गए हैं।