मेरठ

बड़ा होना जरूरी नहीं, लेकिन बढ़िया होना बहुत जरूरी-साध्वी भगवती सरस्वती

Dec 19, 2021
Spread the love

रोटरी 31000 का 2 दिवसीय समागम का समापन

साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा कि भारत में सुख, शांति,आनंद है, बड़ा होना जरूरी नहीं, लेकिन बढ़िया होना बहुत जरूरी है। भारत की संस्कृति बढ़िया है, आपकी शक्ति आपकी खुशी सबसे कीमती चीज है, इसे संभाल कर रखना जरूरी है।

साध्वी मेरठ में परतापुर बाईपास स्थित द रेगिस रिसोर्ट में रोटरी इंटरनेशनल 3100 के चल रहे समागम के दूसरे दिन के कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई। इस दौरान अनामिका, रितु, शालिनी गुप्ता ने गणेश वंदना की शानदार प्रस्तुति की। इसके बाद संगीता गुप्ता द्वारा डॉ अनामिका, रितु, शालिनी गुप्ता को सम्मानित किया गया।

दो दिवसीय समागम के छठे सेशन में पीडीजी टी.के.रूबी ने द जॉय ऑफ गिविंग के बारे में बताया। इस अवसर पर साध्वी भगवती सरस्वती का संगीता सिंघल द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर संगीता भार्गव ने पीडीजी ललित मोहन गुप्ता का परिचय दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीडीजी ललित गुप्ता ने कहा कि नए क्लब बनाए जाएं, क्लब का एक सदस्य एक सदस्य को रोटरी का सदस्य बनाएं, उन्होंने कहा कि नए युवाओं व महिलाओं को भी सदस्य बनाया जाए।

अंत में संगीता भार्गव, संगीता कुमार द्वारा ललित मोहन गुप्ता को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान गणेश वंदना की शानदार प्रस्तुति रोटेरियंस द्वारा दी गई।बपीडीजी सुधीर गुप्ता ने साध्वी भगवती सरस्वती का परिचय दिया। इस दौरान भगवान बुद्ध से जुड़े एक प्रकरण के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर जुलाई 2019 में ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। साथ ही डॉक्टर संध्या रस्तोगी बिजनौर को आवारा पशुओं का इलाज करने, शपथ भारद्वाज को 16 साल की उम्र में ट्रैक शूटिंग मे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल आने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मनीष शारदा, विकास अग्रवाल,जी.एस.धामा, मेरठ स्टार क्लब,सरधना महान,मेरठ फ्रेंड्स,मेरठ महान, के पदाधिकारी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजीव सिंघल,रोटेरियन हरी गुप्ता, बृज मोहन गुप्ता, अजय गुप्ता,अंकुर अग्रवाल, ललित मोहन गुप्ता, मनीष शारदा,सुधीर गुप्ता, संजय गोयल,अंबर दीक्षित , तनुज गुप्ता, अंकित सिंघल, उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *