Latest उत्तर प्रदेश मेरठ

सोतीगंज बाजार-काला धंधा बंद,अब कारोबार करेंगे

Dec 22, 2021
Spread the love

  • कई करोड़ की संपत्ति पुलिस कर चुकी है कुर्क
  • हाजी गल्ला को किया प्रदेश कबाड़ी माफिया घोषित
  • अधिकांश कबाड़ी माफिया जा चुके हैं जेल
  • इस धंधे में लिप्त लोग हैं नाम के कबाड़ी, खेलते हैं करोड़ों में
  • -लूट व चोरी के वाहनों को खपाया जाता रहा है सोतीगंज में
  • पीएम मोदी ने भी लगाई योगी सरकार की कार्यवाही पर मोहर

मेरठ का सोतीगंज इलाका…वही इलाका जिसका हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिक्र किया है। यहां आओ तो हर तरफ वाहनों के पार्ट्स नजर आते थे, टायर से लेकर वाहनों के कलपुर्जे और लाइट्स भी। करीब साढ़े तीन सौ व्यापारी प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से इस धंधे से जुड़े हैं। अब हालात बदले नजर आते हैं, पुलिस प्रशासन ने नकेल कसते हुए फरमान सुना दिया कि सामान के सत्यापन व शपथपत्र के बाद ही दुकान खोली जा सकेगी। प्रशासन, शासन और सरकार के दबाव के आगे नाम के कबाड़ियों को अंतत झुकना पड़ा। अब यहां अधिकांश दुकाने बंद हैं, वाहनों के पार्ट्स , कल पुर्जे सब नदारद हैं। दुकान के बाहर के बोर्ड बदले जा रहे हैं। कुछ लोगों ने अपना काला धंधा बदलकर रोजी रोटी के अन्य माध्यम चुनना बेहतर समझ लिया। कुछ ने कपड़े आदि का काम शुरू कर दिया। कुछ भी भी इस उम्मीद में हैं कि सुबह फिर कभी तो आयेगी..। कुछ ने जिले से बाहर उन जिलों में संभावना तलाशना शुरू कर दिया है जहां इस काले धंधे को फिर से संचालित किया जा सके। एडीजी ने जोन के सभी वरिष्ठ अफसरों को इस दिशा में सतर्कता बरतने के निर्देश दे दिये हैं।

(यह भी देखिये 👇 )

मेरठ का सोतीगंज इलाका सिर्फ मेरठ नहीं बल्कि इसके तार देश के कई राज्यों तक फैले हुए हैं। पीएम मोदी ने खुद यह कहते हुए इसकी पुष्टि कर दी कि देश में कही भी वाहन चोरी हो..वह कटने के लिये मेरठ के सोतीगंज ही आता है। सोतीगंज इलाका हमेशा से चर्चा में रहा लेकिन यदाकदा मामूली कार्यवाही के बाद इसके तौर तरीकों पर कोई फर्क नहीं पड़ा। चर्चा यहां तक हुई कि बिना सदर थाना पुलिस के संरक्षण के नाम के कबाड़ी करोड़ व अरब पति नहीं बन सकते हैं। यहीं कारण रहा है कि सदर थाने का चार्ज पाने के लिये दरोगाओं को सिफारिश लगाते देखा जाता रहा है। गंभीर बात यह भी है कि यह थाना इंस्पेक्टर स्तर का है लेकिन यहां चार्ज वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के चहेते दरोगाओं को ही मिलता रहा है। अब नये पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी की वक्र दृष्टि इस काले धंधे पर पड़ी तो इसमें लिप्त कबाड़ियों को साढ़े साती ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। कई बड़े कबाड़ माफिया गैंगस्टर में निरुद्ध कर जेल भेज दिये गये। हाजी गल्ला प्रदेश स्तर का कबाड़ माफिया घोषित कर दिया गया। कई कबाड़ियों की करोड़ों की जायदाद कुर्क कर उन्हें सड़क पर ला दिया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *