BREAKING Firstbyte update राष्ट्रीय

लुधियाना की अदालत के बाहर धमाका, दो लोगों की मौत, कई घायल

Dec 23, 2021
Spread the love
  • हड़ताल के कारण ज्यादा भीड़ नहीं थी मौके पर
  • हड़ताल न होती तो हताहत हो सकते थे ज्यादा
  • पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज ली कब्जे में
  • इमारत व बाहर खड़ी कारों को पहुंची है भारी क्षति

लुधियाना की एक अदालत में गुरुवार को हुए ब्लास्ट में दो लोगों की मौत हो गयी है जबकि कई लोग घायल हो गये हैं। छह मंजिला इस इमारत के वाशरूम में यह धमाका हुआ है। जिस वक्त यह धमाका हुआ अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण वहां ज्यादा भीड़ नहीं थी। अगर हड़ताल न होती तो यह धमाका काफी गंभीर मोड़ ले सकता था। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और छानबीन शुरू कर दी है। ब्लास्ट की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन अथवा व्यक्ति ने नहीं ली है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी है। इसके अलावा बाहर खड़ी कुछ कारों को भी नुकसान पहुंचा है। अभी तक मरने वालों की संख्या तीन बताई जा रही है हालांकि अभी इसकी अधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।

शहरभर में हाईअलर्ट जारी करते हुए नाकाबंद कर दी गई है।आज शहर में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी एक जनसभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह ब्लास्ट लुधियाना जिला कोर्ट के परिसर की दूसरी मंजिल पर हुआ है। कोर्ट रूम में जो रीडर्स के कमरे होते हैं, उसके करीब वॉशरूम है, वहां ब्लास्ट हुआ है।

जिस वक्त ये धमाका हुआ, कोर्ट परिसर में काफी लोग मौजूद थे। ब्लास्ट इतना तेज था कि नीचे की मंजिलों को शीशे टूट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *