BREAKING Delhi / NCR Firstbyte update देश-विदेश

दिल्ली में लगा वीकेंड कर्फ्यू , 50% क्षमता के साथ प्राइवेट दफ्तरों में होगा काम

Jan 4, 2022
Spread the love
  • शुक्रवार रात 10 से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू
  • जरूरी काम वाले दफ्तरों को छोड़ सभी ऑफिस वर्क फॉर्म होम मोड पर: मनीष सिसोदिया
  • बढ़ते केस को नियंत्रित करने के लिए सरकार चिंतित
  • बस और मेट्रो स्टेशन के सुपर स्प्रेडर बनने का खतरा था, बिना मास्क के यात्रा नहीं

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के बाद अब वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है । दिल्ली में शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू रहेगा , उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने डीडीएमए की बुलाई गई बैठक के बाद मंगलवार को इस महत्वपूर्ण फैसले का एलान किया । मनीष सिसोदिया ने लोगों से अपील की है कि अगर बहुत जरूरी काम हो, तभी घर से बाहर निकले । आवश्यक सेवाओं के अलावा, सभी सरकारी अधिकारी घर से काम करेंगे । निजी संस्थानों में 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम करने के लिए भी कहा गया है । दिल्ली के लोगों की दिक्कतों को देखते हुए फुल कैपिसिटी के साथ बसों और मेट्रो को चलाने की इजाजत दे दी गई है ।

उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं , मंगलवार की सुबह उन्होंने ट्वीट कर इसके जानकारी दी और बताया कि संक्रमण के हल्के लक्षण हैं । मुख्यमंत्री ने उन सभी लोगों से जांच कराने और दूसरों से खुद को पृथक करने की अपील की, जो पिछले कुछ दिनों में उनके सम्पर्क में आए हैं । केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं. मामूली लक्षण हैं. घर पर ही पृथक रह रहा हूं । पिछले कुछ दिनों में मेरे सम्पर्क में आए लोग, कृपया खुद को दूसरों से दूर रखें और जांच कराएं.’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *