कांग्रेस नेता हरीश रावत ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी का “फॉर्म डाउन” था लेकिन यकीन है कि पार्टी इसे फिर से हासिल कर लेगी। उन्होंने कहा कि कभी बल्लेबाज भी आउट ऑफ फॉर्म में चले जाते हैं, लेकिन उत्तराखंड में हमारी बेंच स्ट्रेंथ In Form है।
न्यूज एजेंसी को दिये साक्षात्कार में श्री रावत ने कहा कि अच्छी बात यह है कि लोग कांग्रेस की ओर एक बार फिर वापस आ रहे हैं। हर पार्टी के इतिहास में एक समय होता है। जैसे कभी कभी बल्लेबाज फॉर्म से बाहर हो जाता है, वैसे ही अभी हमारी पार्टी का फॉर्म भी थोड़ा नीचे है लेकिन आउट नहीं है, हम देश को आश्वस्त करना चाहते हैं कि कांग्रेस इसे फिर से हासिल कर लेगी। उत्तराखंड में चुनाव के लिये पार्टी पूरी तरह से तैयार है।
बता दें कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। इसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे। नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। 29 जनवरी को नामांकन की स्क्रूटनी होगी और 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।