Latest उत्तर प्रदेश मेरठ

ब्राह्मणों ने किया शंखनाद, बोले अब नहीं सहेंगे अपमान, भाजपा नेता बाज आयें

Feb 7, 2022
Spread the love

  • नवचंडी मंदिर में हुआ भाजपा नेताओं की बुद्धि शुद्धि के लिये यज्ञ
  • भाजपा नेता लगातार कर रहे ब्राह्मणों का अपमान
  • समाज में फैलाई जा रही नफरत का जवाब मिलेगा-अमित शर्मा
  • भाजपा के खिलाफ एकजुट हो चुका है ब्राह्मण समाज-अमित
  • नेता समाज के लिये अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल न करें

मेरठ। राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा लगातार किए जा रहे ब्राह्मण समाज के अपमान के विरोध में आज नौचंदी ग्राउंड स्थित प्राचीन व विख्यात नवचंडी मंदिर में ब्राह्मण समाज की मान सम्मान की रक्षा के लिए विशाल यज्ञ का आयोजन किया गया। समाज के मान सम्मान और रक्षा हेतु मेरठ कैंट विधानसभा से बसपा प्रत्याशी अमित शर्मा भी इस शंखनाद में शामिल हुए। अमित शर्मा ने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा ब्राह्मण समाज को लगातार अपमानित किया जा रहा है । समाज के प्रति नफरत फैलाई जा रही है। इसका जवाब ब्राह्मण समाज के लोग आने वाली 10 फरवरी को वोट के रूप में देंगे। ब्राह्मण समाज अब एकजुट हो गया है और भाजपा को और उनके प्रत्याशियों को पूरी तरह नकार चुका है। उन्होंने कहा कि हम बीजेपी और उनके नेताओं की सद्बुद्धि के लिए विशाल यज्ञ का आयोजन किया गया है ताकि ईश्वर इनको सद्बुद्धि दे और भविष्य में ब्राह्मण समाज के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग न करें।

इस मौके पर पंडित अश्वनी कौशिक , आशु शर्मा ,सुबोध भारद्वाज, विशाल शर्मा व ब्राह्मण समाज के संगठन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *