Exclusive Latest

भारतीय ज्वैलरी पर दुबई में लगने वाले आयात शुल्क पर पांच फीसदी की छूट

Feb 20, 2022
Spread the love

भारत द्वारा भेजी गयी ज्वैलरी पर अब दुबई में लगने वाले पांच फीसदी आयात शुल्क की छूट दी जायेगी। इस छूट का असर यह होगा कि इससे भारत का निर्यात बढ़ेगा, ज्वैलरी इंडस्ट्री में नये रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। साथ ही विदेशी मुद्दा देश में आने से भारतीय रूपये को भी मजबूती मिलेगी।

इस आशय की जानकारी आज मेरठ बुलियन ट्रैडर्स एसोसिशएन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल व महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल द्वारा पीएम मोदी की भेजे पत्र में दी गई है। पत्र में कहा गया है कि ऐसा भारत सरकार द्वारा संयुक्त अरब अमीरात के साथ फ्री ट्रेड पर हस्ताक्षर करने से हुआ है। इस समझौता का दूसरा असर यह भी होगा कि दुबई से सोना आयात करने पर भारत सरकार एक फीसदी आयात शुल्क कम वसूल करेगी, यानी 7.5 फीसदी की जगह अब 6.5 प्रतिशत आयात शुल्क वसूला जायेगा। इससे एक ओर सोने की तस्करी पर रोक लगेगी वहीं दूसरी तरफ भारतीय ग्राहकों को सोने के जेवर खरीदने पर 500 रुपये प्रति दस ग्राम का सीधा फायदा होगा और वे दुबई की बजाय अब भारत से ही ज्वैलरी खरीदने की तरफ आकर्षित होंगे।

बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *