BREAKING Firstbyte update उत्तर प्रदेश

करीब पच्चीस सीटों पर हार जीत का आंकड़ा तीन अंकों में सिमटा

Mar 11, 2022
Spread the love

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। इन पांच राज्यों में से चार में भाजपा ने अपनी वापसी की है तो पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अपना परचम लहरा दिया। इन पांच राज्यों में कई प्रत्याशी ऐसे भी रहे जिनकी जीत हार का आंकड़ा तीन अंकों तक ही सीमित रहा। यही कारण रहा कि जब तक चुनाव आयोग ने विजेता के नाम की घोषणा न कर दी तब तक सभी की सांसे लटकी रही। यूपी में ही पंद्रह सीटे ऐसी रही जहां हार जीत का आंकड़ा बेहद करीब का रहा। इनमें से आठ सीटों पर भाजपा, छह पर सपा और एक पर निषाद पार्टी की जीत हुई है। 

यूपी की इन 15 सीटों पर हजार से भी कम अंतर

विधानसभा सीटजीता कैंडिडेटपार्टीमार्जिन
धामपुरअशोक कुमारभाजपा203
कुर्सीसकेंद्र प्रतापभाजपा217
चांदपुरस्वामी ओमवेशसपा234
नेहतौरओम कुमारभाजपा258
राम नगरफरीद महफूज किदवईसपा261
इसौलीमोहम्मद ताहिर खानसपा269
बिलासपुरबलदेव सिंह औलखभाजपा307
बरौतकृष्ण पाल मलिकभाजपा315
नाकुरमुकेश चौधरीभाजपा315
कटरावीर विक्रम सिंहभाजपा357
दिब्यापुरप्रदीप कुमार यादवसपा473
शाहगंजरमेशनिषाद पार्टी719
डुमरियागंजसैयदा खातूनसपा771
मुरादाबाद नगररितेश कुमार गुप्ताभाजपा782
जसरानासचिन यादवसपा836

पंजाब में सिर्फ 5 सीटें ही ऐसी हैं जहां हार-जीत का अंतर 1,500 वोटों से कम रहा है। इनमें से भी 2 सीटों पर हजार से भी कम वोटों के अंतर से हार-जीत हुई है।

पंजाब की इन पांच सीटों पर जीत का अंतर कम

विधानसभा सीटजीता कैंडिडेटपार्टीमार्जिन
जालंधर सेंट्रलरमन अरोड़ाआप247
डेरा बाबा नायकसुखजिंदर सिंह रंधावाकांग्रेस466
दीना नगरअरुणा चौधरीकांग्रेस1,131
भोआलाल चंदआप1,204
गिद्दरबाहाअमरिंदर सिंह राजा वारिंगकांग्रेस1,349

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *