BREAKING Firstbyte update राष्ट्रीय

महंगाई का चौतरफा अटैक, पेट्रोल डीजल 80 पैसे तो गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा हुआ

Mar 22, 2022
Spread the love
  • पांच राज्यों के चुनाव के बाद वृद्धि की थी आशंका
  • 137 दिनों के इंतजार के बाद अब की गई वृद्धि
  • आज हुई वृद्धि लगातार होने वाले इजाफे का संकेत
  • आखिरी बार गैस सिलेंडर के दाम 6 अक्टूबर को बढ़े थे
  • कई शहरों में पेट्रोल 102 रूपये के पार पहुंचा

पांच राज्यों के चुनाव के बाद ही देश में पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ने की आशंका जताई जा रही थी, आज दोनों के रेट में अस्सी पैसे का इजाफा कर दिया गया। आज का इजाफा रोजाना होने वाली वृद्धि की शुरूआत मानी जा रही है। फिलहाल 137 दिन बाद यह इजाफा हुआ है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में भी सीधे पचास रूपये की वृद्धि कर आम जनजीवन पर चौतरफा अटैक हुआ है। आखिरी बार गैस सिलेंडर के दाम 6 अक्टूबर 2021 को बढ़े थे। ये नई कीमते आज सुबह छह बजे से लागू हो गयी हैं।
राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 96.21 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं जबकि डीजल 87.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में पेट्रोल के रेट 110.82 रुपये और डीजल के रेट 95 रुपये प्रति लीटर हो गये हैं। कोलकाता में पेट्रोल के दाम 105.51 रुपये और डीजल 90.62 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 102.16 रुपये तो डीजल 92.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

जहां तक बात दिल्ली से सटे एनसीआर के अन्य शहरों की है तो नोएडा शहर में पेट्रोल 95.29 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 96.09 रुपये और डीजल के रेट 86.80 रुपये प्रति लीटर से 87.6 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गाजियाबाद में पेट्रोल 95.29 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 96.09 रुपये और डीजल के रेट 86.80 रुपये प्रति लीटर से 87.6 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत में आये इस उछाल के पीछे फिलहाल रूस यूक्रेन युद्ध बताया जा रहा है। इस युद्ध के बाद कच्चे तेल की कीमत में चालीस फीसदी इजाफा हुआ है। ये दाम 81 डॉलर से 130 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए हैं। चुनाव के बाद दाम बढ़ने की आशंका के चलते मार्च में बीते साल की तुलना में 18 फीसदी ज्यादा पेट्रोल बिका है। पेट्रोल पंप मालिकों ने भी इसे स्टोर कर रखा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *