BREAKING Firstbyte update राष्ट्रीय

मोदी सरकार ने 22 यू ट्यूब चैनल ब्लॉक किये, चार पाकिस्तानी भी

Apr 5, 2022
Spread the love

मोदी सरकार ने भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी रिश्तों और सार्वजनिक आदेश को लेकर गलत जानकारी फैलाने पर 22 यू-ट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया है। इनमें चार पाकिस्तान के भी हैं। इसके अलावा तीन ट्विटर, एक फेसबुक अकाउंट और एक न्यूज वेबसाइट को भी ब्लॉक किया गया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 22 यूट्यूब चैनलों पर चाबुक चलाया है। ये सारे अकाउंट्स भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी रिश्तों और सार्वजनिक आदेश को लेकर लोगों के बीच गलत जानकारी फैला रहे थे। इससे पूर्व भी जनवरी में मोदी सरकार ने 35 यू ट्यूब चैनल्स को ब्लॉक किया था। 20 जनवरी को मंत्रालय को मिली खुफिया सूचना के आधार पर 35 यूट्यूब चैनल, 2 ट्विटर अकाउंट, 2 इंस्टाग्राम अकाउंट, 2 वेबसाइट और एक फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए गए थे। ये सारे अकाउंट्स पाकिस्तान से संचालित होते थे और झूठे भारत विरोधी समाचार और अन्य सामग्री फैलाते थे।

पिछले साल दिसंबर में खुफिया एजेंसियों के साथ एक संयुक्त प्रयास में 20 यूट्यूब चैनल और दो वेबसाइट को ब्लॉक करने का आदेश दिया गया था। .ये चैनल्स भी भारत विरोधी दुष्प्रचार और फर्जी खबरें फैला रहे थे. तब सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा था  कि इन चैनल का इस्तेमाल “कश्मीर, भारतीय सेना, भारत में अल्पसंख्यक समुदायों, राम मंदिर, जनरल बिपिन रावत आदि” जैसे विषयों पर समन्वित तरीके से विभाजनकारी सामग्री पोस्ट करने के लिए किया जा रहा था।

जिन चैनल को ब्लाक किया गया है उनमें ARP News, AOP News, LDC News, Sarkari Babu, SS ZONE Hindi, Smart News, News23 Hindi, Online Khabar, DP news, PKB News, Kisan Tak, Borana News, Sarkari News Update, Bharat Mausam, RJ ZONE 6, Exam Report, Digi Gurukul, दिन भर की खबरें शामिल हैं। इसके अलावा पाकिस्तानी चैनल्स Duniya Mery Aagy…Ghulam Nabi Madni, HAQEEQAT TV, HAQEEQAT TV 2.0 ब्लाक किये गये हैं। वेबसाइट्स Dunya Mere Aagy, सोशल मीडिया अकाउंट
ट्विटर- Ghulam Nabi Madni, Dunya Mery Aagy, Haqeeqat फेस बुक पर Dunya Mery AagyLive TV भी ब्लाक किये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *