BREAKING Firstbyte update देश-विदेश मेरठ

ढाई लाख के ईनामी बदन सिंह बद्दो व सहयोगियों की मार्केट ध्वस्त

Apr 28, 2022
Spread the love
  • ढाई लाख के ईनामी बदन सिंह बद्दो व सहयोगियों की मार्केट ध्वस्त
  • दस करोड़ रुपये लागत बतायी गयी है इस अवैध मार्केट की
  • करीब बीस साल पहले पार्क की जमीन कब्जा कर बनायी गयी थी मार्केट
  • आज सुबह सरकारी बुलडोजर ने ध्वस्त की मार्केट, जमीन कराई कब्जा मुक्त
  • 2019 में पुलिस हिरासत से फरार हो गया था बदन सिंह बद्दो
  • कई बार फेसबुक पर आकर दे चुका है बद्दो पुलिस को चकमा
2019 में पुलिस हिरासत से फरार ढाई लाख रुपये के ईनामी बदन सिंह बद्दो व उसके सहयोगियों सहगल आदि द्वारा बनायी गयी मार्केट पर आज बुलडोजर चल गया। यह मार्केट करीब बीस साल पहले पार्क की सरकारी जमीन कब्जा कर बनायी गई थी। आज मजिस्ट्रेट के आदेश पर अवैध मार्केट को गिराते हुए जमीन को कब्जा मुक्त किया गया। कुछ समय पूर्व बदन सिंह बद्दों की आलीशान कोठी को भी ध्वस्त किया जा चुका है।  बदन सिंह पर ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित है।
  ढाई लाख का ईनामी बदमाश बदन सिंह बद्दो 28 मार्च 2019 को फरार हो गया था। बदन सिंह की फरारी उस  वक्त हुई मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। यानी सुरक्षा के खासे इंतजाम थे औऱ दावा किया जा रहा था कि पुलिस की पत्ते पत्ते पर नजर है। फरारी के बाद बदन यहां अपने सहयोगियों के घर आराम से रहा और फिर दिल्ली के रास्ते फरार हो गया। बदन सिंह फरार हुआ लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ने की जहमत नहीं उठाई। दो साल होने को आ गये लेकिन कुछ नहीं हुआ। अभिषेक कुमार के जनहित याचिका दाखिल करने पर हाईकोर्ट ने कड़ा रूख अपनाते हुए पुलिस प्रशासन के आला अफसरों को तलब किया तब जाकर प्रशासन एकाएक ही नींद से जागा। औऱ बदन सिंह की कोठी को जमीदोज कर दिया गया था। अब मेरठ के जगन्नाथपुरी में 176 वर्ग मीटर सरकारी जमीन पर बीस साल पहले कब्जा कर दुकानें बनायी गयी थी। आज इन्हें बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया ।
 
पुरी ख़बर देखने के लिए कलिक करें
 
 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *