उत्तर प्रदेश मेरठ

फैज ए आम बना अखाड़ा, सपा विधायक गुलाम मोहम्मद के बेटे समेत 16 लोग मुचलका पाबंद

May 14, 2022
Spread the love
  • प्रधानाचार्य पद को लेकर लगातार हो रहा विवाद
  • शिक्षा विभाग व प्रबंधन की एक नाम पर सहमति नहीं
  • जमीलुद्दीन व तैय्यब अली के बीच चली आ रही नूरा कुश्ती
  • शांति व्यवस्था बनाये रखने को पुलिस ने उठाया कदम

प्रधानाचार्य पद पर झिड़ी जंग ने फैज ए आम इंटर कालेज को राजनीति का अखाड़ा बना दिया है। शिक्षा विभाग और कालेज प्रबंधन दो अलग अलग लोगों को इस पद पर आसीन कराने की जुगत में लगे हैं। दोनों पक्षों के बीच तनातनी बढ़ते देखे पुलिस ने सपा विधायक गुलाम मोहम्मद के बेटे समेत 16 लोगों को मुचलका पाबंद कर दिया है।

दरअसल, एक पक्ष जमीलुद्दीन तो दूसरा पक्ष तय्यब अली को प्रधानाचार्य बनाने के लिए दबाव बना रहे हैं। इसके चलते कालेज में कई बार तनातनी के हालात बन चुके हैं। शनिवार को पुलिस ने एक पक्ष की तरफ से सिवालखास विधायक गुलाम मोहम्मद के बेटे मोहम्मद शारिक निवासी कैंपस फैज-ए-आम इंटर कालेज एवं जुल्फिकार अली निवासी सराय लाल दास, युसूफ अली निवासी सेक्टर 12 शास्त्रीनगर, कुंवर शाहिद अली निवासी विकासपुरी किठौर, जाहिद हसन निवासी माधवपुरम, आरिफ अली निवासी विकासपुरी किठौर, मोहम्मद कासिस, निवासी कैंपस फैज-ए-आम इंटर कालेज, इब्राहिम अली निवासी अफजलपुर पावटी और लुकमान खान निवासी सेक्टर 12 शास्त्रीनगर पर शांतिभंग की कार्रवाई की है। वहीं दूसरी तरफ तय्यब अली पुत्र अली हसन निवासी माधवपुरम, अजहर पुत्र यासीन निवासी जैदीफार्म, इस्लामुददीन निवासी प्यारे लाल अस्पताल के सामने, शकील खान निवासी खैर नगर, तारिक कमाल, जावेद चौधरी और इनाम इलाही निवासीगण कैंपस फैज-ए आम इंटर कालेज की मुचलका पाबंद की कार्रवाई की है।

पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों ने अगर अब झगड़ा किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मुचलका पाबंद की रकम भी वसूली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *