अमरनाथ यात्रा पर इस बार रिकॉर्ड संख्या में पहुंचेंगे तीर्थयात्री
Exclusive Firstbyte update देश-विदेश

अमरनाथ यात्रा पर इस बार रिकॉर्ड संख्या में पहुंचेंगे तीर्थयात्री

Jun 29, 2022
Spread the love

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के लिए इसबार रिकॉर्ड संख्या में यात्रियों के पहुंचने की उम्मीद है. यात्रा का पहला जत्था जम्मू से 29 जून को रवाना होगा । यात्रा 30 जून से शुरू हो रही है और अभी तक 3 लाख तीर्थयात्रियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है । रजिस्ट्रेशन देशभर के अलग-अलग बैंकों की 566 ब्रांच में किया जा रहा है । उम्मीद है कि इसबार सबसे अधिक श्रद्धालु आएंगे. इसके पहले 2018 में 2.85 लाख तीर्थयात्री यात्रा के लिए आए थे. सबसे ज्यादा 6.35 लाख तीर्थयात्री 2011 में पहुंचे थे । इसके बाद 3-4 लाख तीर्थयात्री पहुंच रहे थे. जम्मू-कश्मीर प्रशासन का अनुमान है कि इसबार आठ लाख से अधिक तीर्थयात्री यात्रा के लिए आ सकते हैं ।

बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से यह यात्रा तीन साल से बंद थी । यात्रा के लिए प्रशासन सभी तरह की तैयारियां करने में जुटा हुआ है. यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं । प्रशासन इसे लेकर अलर्ट पर है । इसके लिए जवानों द्वारा निगरानी रखी जा रही है. ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की गई है । तीर्थयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनके ठहरने, खान पान और चिकित्सा सुविधा में प्रशासन कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है । इसबार पहली बार 6 बेस हॉस्पिटल बनाए गए हैं । पहलगाम, बालताल और सोनमर्ग में कोविड केयर अस्पताल भी बनाए गए हैं । यह यात्रा इसबार बहुत खास रहेगी ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *