…तो इसलिये पड़ा मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई का छापा
BREAKING Delhi / NCR Exclusive Firstbyte update

…तो इसलिये पड़ा मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई का छापा

Aug 19, 2022
Spread the love

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर छापा मारा। यह छापा नई शराब नीति से संबंधित मामले को लेकर मारा गया। छापेमारी की यह कार्यवाही करीब बारह घंटे तक चली। इस दौरान सीबीआई ने डिप्टी चीफ समेत पंद्रह लोगों के खिलाफ शराब नीति के निर्धारण और इसे लागू करने में कथित अनियमितता और भ्रष्टाचार के लिए रिपोर्ट दर्ज करा दी। रिपोर्ट में सिसोदिया पर क्या-क्या आरोप लगाए गए हैं और CBI किन चीजों की जांच कर रही है, इस पर विस्तार से चर्चा करते हैं।

दरअसल, दिल्ली सरकार अपना राजस्व बढ़ाने और शराब माफिया और नकली शराब पर अंकुश लगाने के लिए पिछले साल नई शराब नीति लेकर आई थी। इसके तहत सरकार ने अपने सभी ठेके बंद कर दिए थे और शहर में केवल शराब के निजी ठेके और दुकानें रह गई थीं। इन दुकानों के लिए दोबारा से नए लाइसेंस जारी किए गए थे। इसके अलावा सरकार ने उन्हें डिस्काउंट पर शराब बेचने की अनुमति भी दे दी थी।

इसके विश्लेषण के दौरान नई शराब नीति में कुछ प्रक्रियात्मक खामियां और अनियमितताएं मिलीं, जिसके बाद 8 जुलाई को आबकारी मंत्री सिसोदिया, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को एक रिपोर्ट भेजी गई। डिप्टी चीफ सिसोदिया पर कमीशन लेकर शराब की दुकानों का लाइसेंस लेने वालों को अनुचित फायदा पहुंचाने का आरोप है।

यह भी छानबीन में सामने आया कि कोविड महामारी का हवाला देकर शराब कंपनियों की 144.36 करोड़ रुपये की निविदा लाइसेंस फीस माफ की गई थी। सिसोदिया पर एयरपोर्ट पर शराब बेचने का लाइसेंस प्राप्त करने वाले लाइसेंसधारकों को 30 करोड़ रुपये रिफंड करने का भी आरोप है क्योंकि वे एयरपोर्ट प्राधिकरण से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) नहीं हासिल कर पाए। दावा है कि ये फैसला रिफंड करने की बजाय जब्त किया जाना चाहिए था।

उधर, डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया ने इस सभी आरोपों को खारिज करते हुए छापे को बदले की राजनीति से प्रेरित कदम बताया है। सीबीआई रेड पड़ते ही उन्होंने इसकी जानकारी स्वयं ट्वीट कर यह कहते हुए दी कि सीबीआई है, उसका स्वागत है। हम कट्टर ईमानदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है, उसे इसी तरह परेशान किया जाता है। वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया आजाद भारत के सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री हैं और जांच में उनके खिलाफ कुछ नहीं निकलेगा। न्यूयार्क टाइम्स में प्रकाशित लेख का भी उन्होंने यह कहते हुए उदाहरण दिया कि दिल्ली के शिक्षा माडल का जहां दुनिया व अमेरिका में डंका बज रहा है , वहीं देश में इस माडल को लागू करने वाले मनीष सिसोदिया पर सीबीआई की रेड मारी जा रही है।

follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020

follow us on twitter https://twitter.com/home

follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ

follow us on website https://firstbytetv.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *