योगी आदित्यनाथ के मंदिर में अमित जानी ने चढ़ाया छत्र
–
- मंदिर में लगातार हो रही है पूजा अर्चना, हवन-आरती
- तमाम राजनीतिज्ञ आ रहे हैं दर्शन करने
- यूपी नवनिर्माण सेना अध्यक्ष हैं अमित जानी
- योगी आदित्यनाथ संत पहले हैं, नेता बाद में -अमित
- अखिलेश को चिढ़ने की बजाय औरंगजेब मदरसा बनवा लेना चाहिये-जानी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति लोगों का लगाव व श्रद्धा भाव लगातार बढ़ता जा रहा है। अयोध्या पूराकलंदर थाना क्षेत्र में योगी आदित्यनाथ का बकायदा मंदिर बना दिया गया है। यहां हाथ में धनुष बाण लिये उनकी मूर्ति भी स्थापित कर दी गई है। उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने योगी आदित्यनाथ की मूर्ति पर सवा किलो चांदी का छत्र चढ़ाते हुए प्रदेश की राजनीति के दूसरे बड़े केंद्र अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। मेरठ जिले से जुड़े अमित जानी ने कहा कि अखिलेश यादव को इससे चिढ़ने की बजाय अपने नाम से औरंगजेब मदरसा बनवा लेना चाहिये।अयोध्या में पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के कल्याण भदरसा मजरे मौर्चा का पुरवा में बने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस मंदिर में हवन आरती व पूजापाठ लगातार हो रहा है। अमित जाने ने न सिर्फ योगी आदित्यनाथ की मूर्ति की पूजा अर्चना की बल्कि सवा किलो चांद का छत्र भी चढाया। इस मौके पर अमित जानी ने यह भी कहा कि योगी आदित्यनाथ संत पहले हैं, नेता बाद में…
https://youtu.be/trtqctdh0rs