जैदी फार्म में युवक की हत्या, सीसीटीवी में घटना कैद
- जैदी फार्म में युवक की हत्या, सीसीटीवी में घटना कैद
- सोमवार की रात करीब 11 बजे हुई यह वारदात
- बाइक पर सवार होकर आये थे हत्यारे
- अमान से बात की और गोली मार दी
- अमान के पिता कृषि विभाग में चालक पद पर तैनात
- पास ही रहने वाले अनस व बिलाल हुए नामजद
मेरठ के जैदी फार्म में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद बाइक सवार हत्यारे मौके से फरार हो गए। हत्या की सूचना पाकर पुलिस कप्तान रोहित सजवाण भी मौके पर पहुंच गये। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। हत्या की यह संपूर्ण वारदात पास ही स्थित सीसीटीवी में कैद हो गयी है। जिसके आधार पर हत्यारों की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने रात ही उनके घरों पर दबिश दी लेकिन दोनों हत्याभियुक्त नहीं मिले, जिस पर कुछ परिजनों को हिरासत में ले लिया गया है।
मारे गये युवक का नाम अमान है और वह बदरू हसन का बेटा था। बदरू हसन कृषि विभाग में चालक है। उसका 20 वर्षीय बेटा अमान रात करीब साढ़े दस बजे खाना खा कर बाहर निकला था, तभी बाइक सवार दो युवक आये, कुछ बातचीत हुई और बाइक सवार एक युवक ने कनपटी से उसे गोली मार दी। परिजनों ने पास ही रहने वाले अनस व बिलाल को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पहले देखिये वह सीसीटीवी फुटेज जिसमें अमान की हत्या की जा रही है।