दीपक त्यागी के सिर को सड़क पर रख लगाया जाम, लगे नारे…हिंदुओं की हत्या नहीं चलेगी
BREAKING उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

दीपक त्यागी के सिर को सड़क पर रख लगाया जाम, लगे नारे…हिंदुओं की हत्या नहीं चलेगी

Oct 3, 2022
Spread the love
  • ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए लगाये नारे..हिंदुओं की हत्या नहीं चलेगी
  • 27 सितम्बर को सिर कटी लाश बरामद हुई थी
  • आठ दिन बाद पुलिस ने किया सिर बरामद
  • अवैध संबंधों के कारण महिला के बाप ने की थी हत्या
  • हत्या के आरोप में फैमिद व आसिफ निवासी खजूरी गिरफ्तार
  •   दीपक त्यागी के सिर को सड़क पर रख लगाया जाम, हिंदुओं की हत्या नहीं चलेगी
  • मांगे राम त्यागी ने सीओ पूनम सिरोही के खिलाफ इस्तेमाल किये कड़े शब्द

मेरठ के परीक्षितगढ़ खजूरी गांव के दीपक का सिर बरामद हुआ तो पुलिस ने भले ही कुछ पल के लिये राहत की सांस ली लेकिन कुछ ही देर पर परिजनों व ग्रामीणों ने सिर को बीच सड़क कर रखकर जाम लगा दिया। दीपक त्यागी हत्याकांड को अंजाम देने के आरोपी क्योंकि एक समुदाय विशेष से निकले, इसे लेकर त्यागी व बहुसंख्यक समाज में रोष फैल गया। ग्रामीणों ने जाम लगाते हुए एक समुदाय के खिलाफ यह कहते हुए नारेबाजी की कि उनकी गुंडागर्दी नहीं चलेगी। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों को भी प्रदर्शनकारियों ने आड़े हाथ लिया। नोएडा के श्रीकांत त्यागी कांड को लेकर चर्चा में आये मांगे राम त्यागी ने आरोप लगाया कि हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में चार दिन रहे लेकिन सिर बरामद नहीं किया, पुलिस क्षेत्राधिकारी पूनम सिरोही के लिये भी मांगेराम त्यागी ने चुनौती भरे शब्दों का इस्तेमाल किया।   

  

हत्याभियुक्त फैमिद व आसिफ पुलिस गिरफ्त में।

यह मामला मेरठ परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के खजूरी गांव का है। बीती 27 सितम्बर को एक युवक की सिर कटी हुई लाश बरामद हुई थी। हाथ में लगी चोट के कारण उसकी शिनाख्त अमन उर्फ दीपक त्यागी निवासी खतूरी के रूप में हुई थी। परिजनों ने बिना सिर के शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था। दीपक के पिता धीरेंद्र त्यागी ने सिर बरामद करने पर पांच लाख देने की घोषणा की थी, साथ ही घटना का खुलासा न होने पर पुलिस प्रशासन को  चूडियां भेंट की थी। पुलिस ने आज सिर बरामद कर फैमिद व आसिफ निवासी खजूरी को गिरफ्तार कर लिया। सिर गांव में पहुंचते ही वहां कोहाराम मच गया। सिर सड़क पर रखकर जाम लगा दिया गया।

विस्तार से देखिये फर्स्ट बाइट टीवी के कैमरे से 👇

first byte tv की नजर से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *