हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान, 8 दिसंबर को  परिणाम, गुजरात की तारीखों का ऐलान नहीं
BREAKING Firstbyte update

हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान, 8 दिसंबर को परिणाम, गुजरात की तारीखों का ऐलान नहीं

Oct 14, 2022
Spread the love

निर्वाचन आयोग ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है। इस पहाड़ी राज्य में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। इस घोषणा के साथ ही हिमाचल में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। हिमाचल में विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 17 अक्‍टूबर को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्‍टूबर है।27 अक्‍टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि 29 अक्‍टूबर तक प्रत्‍याशी नाम वापस ले सकेंगे। 12 नवंबर को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।पीएम नरेंद्र मोदी के गृहराज्‍य गुजरात में भी विधानसभा चुनाव होने है लेकिन इसके लिए मुख्‍य चुनाव आयोग (CEC) राजीव कुमार ने विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में हिमाचल में चुनावों के लिए तारीख का ऐलान करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि वरिष्‍ठ नागरिकों, महिलाओं और विकलांगों, सभी की सशक्‍त रूप से चुनाव में भागीदारी हो। चुनाव की तारीख तय करने से पहले हमारी सभी से लंबी बातचीत हुई थी। निर्वाचन आयोग ने राज्‍यों को लिखा था और चुनाव के संचालन करने में सहयोग देने वाले पक्षों से भी बात हुई। कोविड की स्थिति को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य सचिव से भी बात हुई थी।जितनी भी सुविधा पोलिंग स्‍टेशन पर दे सकते हैं, हम देने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।उन्‍होंने कहा कि निर्वाचन आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और प्रलोभनमुक्त चुनाव कराने को प्रतिबद्ध है। मुख्‍य चुनाव आयोग (CEC) राजीव कुमार ने विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में हिमाचल में चुनावों के लिए तारीख का ऐलान करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि वरिष्‍ठ नागरिकों, महिलाओं और विकलांगों, सभी की सशक्‍त रूप से चुनाव में भागीदारी हो। चुनाव की तारीख तय करने से पहले हमारी सभी से लंबी बातचीत हुई थी। निर्वाचन आयोग ने राज्‍यों को लिखा था और चुनाव के संचालन करने में सहयोग देने वाले पक्षों से भी बात हुई। कोविड की स्थिति को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य सचिव से भी बात हुई थी। जितनी भी सुविधा पोलिंग स्‍टेशन पर दे सकते हैं, हम देने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि निर्वाचन आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और प्रलोभनमुक्त चुनाव कराने को प्रतिबद्ध है। तारीखों की घोषणा फिलहाल चुनाव आयोग की ओर से नहीं की गई है। हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा न करने पर निर्वाचन आयोग ने कहा कि परंपरा, मतदान की तारीखों में अंतर और मौसम सहित विभिन्न कारकों पर विचार के बाद यह फैसला लिया गया। आयोग ने कहा कि कई राज्यों में चुनावों की घोषणा से कुछ के परिणामों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है वहीं आचार संहिता की अवधि भी लंबी हो जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *