नायरा पेट्रोल पंप मिलावट मामले में पुलिस हुई सख्त, इन लोगो को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

नायरा पेट्रोल पंप मिलावट मामले में पुलिस हुई सख्त, इन लोगो को किया गिरफ्तार

Nov 5, 2022
Spread the love
  • मेरठ के पेट्रोल पंप पर ग्राहकों के साथ हो रहा है धोखा
  • तेल चोरी करने के लिए चिप लगाकर मशीनें हैक की गई
  • मेरठ के चार और बागपत के एक पेट्रोल पंप पर पुलिस का छापा
  • पंप पर कोटे से ज्यादा मिला 5256 लीटर पेट्रोल

मेरठ के पेट्रोल पंपों पर ग्राहकों के साथ धोखा हो रहा है। हाल ही में नायरा के पांच पेट्रोल पंपों पर छापे के मामले में 15 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें तेल चोरी करने के लिए चिप लगाकर मशीनें हैक की गई थीं। नायरा के पांच पेट्रोल पंपों पर छापे के मामले में जिला पूर्ति विभाग ने 15 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हस्पतिवार को मेरठ के चार और बागपत के एक पेट्रोल पंप पर प्रशासन और पूर्ति विभाग की टीम के साथ छापे मारे थे।
एसटीएफ का दावा है कि माधवपुरम के मैसर्स सालासर पंप के मैनेजर संचित गोयल ने डीजल पंप की मशीन में चिप लगाने की बात कुबूल की है। पंप पर 5256 लीटर पेट्रोल कोटे से अधिक पाया गया।वहीं डीजल 605 लीटर कम दर्शाया गया। इस मामले में पंप मालिक अवनीश गोयल, मैनेजर संचित गोयल, सेल्समैन सलीम पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *