गुजरात में वंदे भारत में सवार ओवैसी की बोगी पर पथराव , तोड़ा ट्रेन का शीशा
Exclusive Firstbyte update

गुजरात में वंदे भारत में सवार ओवैसी की बोगी पर पथराव , तोड़ा ट्रेन का शीशा

Nov 8, 2022
Spread the love

प्रत्येक पार्टी इस वक्त गुजरात चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी है। इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी भी विधानसभा चुनाव को लेकर गुजरात दौरे पर हैं। इसी के लिए असदुद्दीन ओवैसी अहमदाबाद से सूरत वंदे भारत ट्रेन से जा रहे थे।इसी दौरान ट्रेन पर हमला कर दिया गया है। AIMIM वारिस पठान ने सोशल मीडिया पर फोटोस शेयर कर यह जानकारी दी है।

वारिस पठान ने कहा कि ओवैसी वंदे भारत ट्रेन से अहमदाबाद से सूरत जा रहे थे। इसी दौरान सूरत से करीब 20 –25 किलोमीटर दूरी पर ट्रेन पर हमला किया गया। ट्वीट करके उन्होंने ओवैसी की इस यात्रा की जानकारी दी। इन फोटोस को शेयर करते हुए वारिस पठान ने जवाब में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‹ पत्थर बरसा लो या आग बरसा लो› यह हक की लड़ाई है रुकेगी नहीं इंशाल्लाह

AIMIM गुजरात में चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। जिसके लिए पार्टी ने अहमदाबाद की 3 और सूरत की 2 सीटों से अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार दिए हैं।
बता दे यहां पहले चरण में 1 दिसंबर को 89 सीट पर मतदान होगा। इसी के साथ 5 दिसंबर को दूसरे फेस में 92 सीट पर वोटिंग होगी। और वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होनी तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *