श्रद्धा हत्याकांड: बीजेपी में आक्रोश, उठाया ये कदम
- श्रद्धा हत्याकांड से गुस्साए सचिन सिरोही पहुंचे डीएम कार्यालय
- पीएम मोदी के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन
- लगे आफताब मुर्दाबाद के नारे
- सचिन सिरोही धर्म संप्रदायिकता से जुड़ी बातें बोली
- 2 साल से लिविंग में रह रही श्रद्धा के हुए 35 टुकड़े,गुस्साई समाज
बीजेपी नेता सचिन सिरोही आज डीएम कार्यालय पहुंचे। सचिन सिरोही श्रद्धा हत्याकांड को लेकर अपने समर्थकों के साथ मेरठ कमिश्नरी पहुंचे और आफताब के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया । सचिन सिरोही ने डीएम कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा। सचिन सिरोही ने कहा यह हिंदू समाज के लिए बहुत ही निंदनीय घटना है। बता दे श्रद्धा आफताब के साथ 2 साल से लिविंग में रह रही थी। इसी दौरान आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए। इसी से गुस्साई सचिन सिरोही आज डीएम कार्यालय पहुंचे और प्रधानमंत्री मोदी से लव जिहाद और धर्मांतरण खत्म करने की अपील की। इस घटना के बाद सचिन सिरोही के अंदर धर्म को लेकर संप्रदायिकता भी दिखाई दी। उन्होंने अपने बयान में सारी बातें धर्म संप्रदायिकता से जुड़ी हुई बोली। सचिन सिरोही ने मेरठ कमिश्नरी पर अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया और साथ ही आफताब को फांसी दो , आफताब मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आफताब का पुतला फूंका।