मेरठ अमन विहार डकैती मामले में नया मोड़
उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

मेरठ अमन विहार डकैती मामले में नया मोड़

Nov 21, 2022
Spread the love
  • 15 नवम्बर को मेरठ गंगानगर के अमन विहार में पड़ी थी डकैती
  • बदमाशों ने श्रवण कुमार के घर को बनाया था निशाना
  • 10 लाख रुपये से ज्यादा कैश व माल ले गये थे बदमाश
  • सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने फेरम को लिया था हिरासत में
  • हिरासत से छूट कर घर आने के बाद फेरम ने कर ली थी खुदकुशी
  • पुलिस उत्पीड़न के कारण की गई आत्महत्या ऐसा प्रचारित किया गया
  • पुलिस कप्तान ने कहा-महिला व उसके  भाई से तंग आकर की आत्महत्या
  • पुलिस उत्पीड़न के आरोपों का पुलिस कप्तान ने किया खंडन
  • आत्महत्या से पहले फेरम ने बनाया था कोई वीडियो- पुलिस

मेरठ के गंगानगर अमन विहार कालोनी में पड़ी डकैती के सिलसिले में पूछताछ के बाद छोड़े गये व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। आरोप लग रहे थे कि पुलिस उत्पीड़न से परेशान होकर फेरम राणा ने आत्महत्या की है जबकि 24 घंटे से पहले ही कहानी पूरी तरह बदल गयी है। पुलिस छानबीन में आया है कि फेरम राणा को एक महिला और उसके भाई लगातार परेशान कर रहे थे, इससे परेशान होकर ही फेरम राणा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस कप्तान रोहित सजवाण का यह भी दावा है कि आत्महत्या से पूर्व फेरम ने एक वीडियो बनाया है जिसमें कहा गया है कि एक महिला व उसका भाई उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। संभवत इसके चलते ही उसने आत्महत्या की है।

दरअसल, 15 नवम्बर को अमन विहार निवासी सपा नेता श्रवण चौधरी के घर बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। श्रवण चौधरी को मार पीट कर घर से बदमाशों ने करीब दस लाख रुपये से ज्यादा का कैश व माल लूट लिया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने गंगानगर एफ ब्लाक निवासी फेरम राणा को हिरासत में लिया था। फेरम राणा की सिफारिश प्रदेश के उर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर, मंत्री दिनेश खटीक, विधायक अतुल प्रधान ने भी की थी। रविवार की शाम फेरम ने फांसी लगा ली।
https://youtu.be/cJlsKqW23Mc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *