सेंट मेरिज एकेडमी के पुरातन छात्रों ने याद की बीते दिनों की बातें
मेरठ

सेंट मेरिज एकेडमी के पुरातन छात्रों ने याद की बीते दिनों की बातें

Dec 23, 2022
Spread the love

सेंट मेरिज एकेडमी स्कूल के पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा द्वारा यादें ‘97′ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम में रजत जयंती बैच के पुरातन छात्रों का सम्मान व अभिनंदन हुआ। कार्यक्रम में देश विदेश से आये पुराने छात्रों ने हर्ष और उल्लास के साथ भाग लिया।

सर्वप्रथम रजत जयंती के छात्र मशाल लेकर आये और कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। स्कूल के प्रधानाचार्य रेवरन ब्रादर एडवर्ड सेबस्टीन ने एक्मा के अध्यक्ष ऐनुद्दीन शाह व अन्य पदाधिकारियों के साथ मौजूद सभी रजत जयंती छात्रों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में रजत जयंती बैच 1997 द्वारा अपने समय में रहे सभी मौजूद शिक्षकों को उपहार देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में रूह बैंड द्वारा लाइव परफॉरमेंस दी गयी जिसने सभी का मन मोह लिया।

एक्समा के संरक्षक व प्रधानाचार्य रेवरन ब्रदर एडवर्ड सेबस्टीन ने छात्रों के उज्वल भविष्य के लिए कामना की। एक्समा के अध्यक्ष ऐनुद्दीन शाह ने सेंट मेरीज एकेडमी स्कूल से पढ़ कर गए सभी छात्रों से संस्था का सदस्य बनने को कहा और सभी मेरियन्स से देश और समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में मशाल को अगले रजत जयंती बैच 98 के सदस्यों ने संभाला।

एक्समा के उपाध्यक्ष विपुल सिंघल ने बताया कि एक्समा निरंतर समाज और स्कूल के लिए कार्य करती रहती है जैसे रक्त दान शिविर, क्रिकेट मैच, गरीबो और ज़रूरतमंदों में गर्म कपड़ों का वितरण, स्पोर्ट्स मीट, पौधरोपण व स्वछता अभियान इत्यादि। कार्यक्रम की अध्यक्षता एक्समा के अध्यक्ष  ऐनुद्दीन शाह ने की तथा संचालन महासचिव अपूर्व गुप्ता व सचिव अजय वर्मा ने किया।
1997 बैच द्वारा अपने समय के शिक्षक रचना त्रिवेदी, एस निझावन, वी के सिंह, एस पी सिंह, शोभा उप्पल, शशि किरण सूद, सुमन अगरवल, नूतन शर्मा, मिस ओलिव, शशि इब्राहिम, मर्लिन शर्मा को सम्मानित किया गया।
रूह बैंड के साथ मौजूद सभी छात्रों अभिभावकों शिक्षकों ने भरपूर आनंद लिया। आज मुख्य रूप से 97 बैच के भास्कर मित्रा आईआईटी दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हैं, डॉ पुनीत खन्ना एम्स नई दिल्ली में एडिशनल प्रोफेसर के पद पर हैं, सौरभ गर्ग एक व्यवसाई हैं nobroker.com के नाम से जिनका नाम विख्यात है, सुगंध मित्तल सिंगापुर से आए वहां रहकर एक व्यवसाई के रूप में कार्य कर रहे हैं , विराज त्यागी दुबई से , एफ आलम रिज़वी सायप्रस से सहित अंकित सिंघल, डॉ वैभव मिश्रा, राजा बलूनी, विशु त्यागी ,विजय राजपाल, गौरव कालरा, सागर अग्रवाल, पुनीत कथूरिया, पुलकित मित्तल सहित 50 से अधिक छात्र कार्यक्रम में भाग लेने आये।
विशिष्ट अतिथि के रूप में सोफिया गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर गैल, सेंट पैट्रिक्स एकेडमी स्कूल के प्रधानाचार्य अर्नेस्ट मार्टिन रहे।
इस मौके पर एक्समा के अध्यक्ष ऐनुद्दीन शाह, निवर्तमान अध्यक्ष नीरज नारंग, उपाध्यक्ष विपुल सिंघल, महासचिव अपूर्व गुप्ता, सचिव अजय वर्मा, अंकित सिंघल, शुभांकर शर्मा, अभिषेक जैन, ललित नौटियाल, अजय अन्थोनी मौजूद रहे ।

follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *