अब पड़ेगी यूपी के इन 35 जिलों में कड़ाके की ठंड
उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

अब पड़ेगी यूपी के इन 35 जिलों में कड़ाके की ठंड

Jan 8, 2023
Spread the love
  • यूपी के 35 जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
  • अगले दो दिनों ठंड बढ़ने और कोहरे का अलर्ट
  • डीएम ने दिए गायों को ठंड से बचाने के आदेश
  • डीएम ने गौशालाओं का किया निरीक्षण

अगले दो से तीन दिनों में यूपी के अधिकतर जिलों में भीषण ठंड पड़ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में यूपी के 35 जिलों में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी और धुंध पड़ने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में ठंड बढ़ने और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के 36 जिलों में तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार जिन जिलों में ठंड बढ़ने की संभावना है उनमें मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती शामिल हैं।
इसके अलावा सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर और झांसी में भी अगले कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।

बढ़ती ठंड को देखते हुए डीएम दीपक मीणा ने 12 जनवरी तक कक्षा 8वी तक सभी बोर्ड्स के स्कूलों की छुट्टी के आदेश दिए हैं। अब ठंड तो सभी को लगती है उसमें जानवर ही क्यों ना हों। डीएम दीपक मीणा ने जानवरों के प्रति भी संवेदना दिखाते हुए गौशालाओं का निरीक्षण किया। और तमाम गायों का हाल जाना। और उनको ठंड से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम के आदेश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *