कृषि कानूनों पर सरकार को घेरने की तैयारी, राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे राहुल-पवार समेत 5 नेता ।।
Firstbyte update Latest देश-विदेश

कृषि कानूनों पर सरकार को घेरने की तैयारी, राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे राहुल-पवार समेत 5 नेता ।।

Dec 9, 2020
Spread the love

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन के बीच विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचा है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार समेत विपक्ष के 5 नेता राष्ट्रपति से मिलने के लिए पहुंचे हैं. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया है और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है. इसी मसले पर 5 विपक्षी दलों के नेता राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने वाले नेताओं में शरद पवार, राहुल गांधी, सीपीएम नेता सीताराम येचुरी, सीपीआई महासचिव डी राजा और डीएमके नेता टी के एस इलेनगोवन हैं. सीताराम येचुरी ने कहा कि 25 से अधिक विपक्षी दलों ने कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है. ये कानून भारत के हित में नहीं हैं और इससे हमारी खाद्य सुरक्षा को भी खतरा है. सीताराम येचुरी ने कहा कि विपक्षी दलों का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बताएगा कि सरकार ने किसान विरोधी बिल पारित करने के लिए लोकतांत्रिक मानदंडों का उल्लंघन किया.उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को ये भी बताया जाएगा कि 14 दिनों से किसान ठंड में प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार उनकी मांगों को खारिज कर रही है. सरकार की ओर से किसानों को लिखित में भेजे गए प्रस्ताव पर सीताराम येचुरी ने कहा कि हमने प्रस्ताव को देखा है. लेकिन सरकार ऐसे सुझाव दे रही है जो कृषि संकट का समाधान नहीं करते हैं ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *