मेरठ कमिश्नर ने किया मध्यस्थता पोर्टल का शुभारंभ
उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

मेरठ कमिश्नर ने किया मध्यस्थता पोर्टल का शुभारंभ

Feb 14, 2023
Spread the love
  • मेरठ कमिश्नर ने किया मध्यस्थता पोर्टल का शुभारंभ
  • उद्यमियों की समस्याओं का होगा निस्तारण
  • घर बैठे उद्यमी ले सकेंगे संबंधित जानकारी
  • आयुक्त सभागार में हुआ पोर्टल का शुभारंभ
  • पोर्टल वाद का निस्तारण व पारदर्शी बनायेगा-सेल्वा कुमारी
  • उद्यमियों की हर समस्या का होगा समाधान-आयुक्त

मेरठ मंडल के कमिशनरी सभागार में माइक्रो स्मॉल इंटरप्राइजेज फैसिलिटेशन काउंसिल द्वारा बनाये गये मध्यस्थता पोर्टल का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्घाटन कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. ने किया। कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे. ने बताया कि इस पोर्टल पर उद्यमियो से संबंधित समस्याओ का निस्तारण होगा। उद्यमियो को घर बैठे पोर्टल से समस्त जानकारी आसानी से मिल सकेगी। उन्होने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि उद्यमियो को अपनी सभी समस्याओं का निस्तारण सरल एवं सुलभ तरीके से प्राप्त हो सके। बता दें कि माइक्रो स्मॉल इकाई किसी भी अन्य इकाई को वस्तु एवं सेवा प्रदान करती है, तो वस्तु एवं सेवा क्रय करने वाली इकाई को बेचने वाली इकाई का भुगतान अधिकतम 45 दिन के अंदर करना होगा अगर इसमें देरी होती है तो क्रेता इकाई को बैंक रेट के तीन गुना ब्याज सहित मूलधन वस्तु एवं सेवा प्रदान करने वाली इकाई को देना होगा। कमिश्नर ने बताया कि माइक्रो स्मॉल इंटरप्राइजेज फैसिलिटेशन काउंसिल की स्थापना माइक्रो स्मॉल इकाई लंबित भुगतान संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए की गई है। इस पोर्टल के माध्यम से सुनवाई तिथि की जानकारी ई-मेल तथा मैसेज के माध्यम से वादी तथा प्रतिवादी दोनों को भेजी जाएगी साथ ही मध्यस्थता पोर्टल के माध्यम से इकाईयों के विलम्बित भुगतान/समस्याओं के निराकरण के संबंध में प्रक्रिया की जानकारी ऑनलाईन माध्यम से मिल सकेगी। इस मौके पर एम.एस.ई.एफ.सी मेम्बर्स श्री अजय गुप्ता, आई.आई.ए. श्री कुलभूषण अग्रवाल, लघु उद्योग भारती श्री एस.के. मजूमदार, एल.डी.एम. कैनरा बैंक तथा श्री दीपेन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग आदि उपस्थित रहे।

(विस्तार से देखिये 👇)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *