निकाय चुनाव की तैयारियों पर एसडीएम ने की चर्चा
मेरठ आस-पास

निकाय चुनाव की तैयारियों पर एसडीएम ने की चर्चा

Mar 29, 2023
Spread the love
  • चुनाव में शराब का चलन व फर्जी वोट डालने का उठा मुददा
  • गणमान्य लोगों ने अधिकारियों के सामने रखे सुझाव
  • प्रत्याशियों को वोटर लिस्ट का अवलोकन करने को कहा

सरधना। आज दोपहर तहसील सभागार में आगामी निकाय चुनाव को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान नगर पालिका व नगर पंचायतों से सदस्यों ने विभिन्न मुद्दे रखते हुए समय रहते निस्तारण की मांग की।
बैठक में मौजूद लोगों ने आगामी निकाय चुनाव के दौरान बढ़ते शराब के चलन, निर्वाचन आयोग की वोटर लिस्ट में फर्जी नाम नहीं कटने, कई कई बार लोगों के भारी संख्या में मुचलके होना व बूथों पर फर्जी वोट डालने आदि पर अंकुश लगाने की मांग की। इसके अलावा अतिसंवेदनसील बूथों पर सर्तकता बरतने पर भी चर्चा की गई।
एसडीएम पंकज प्रकाश राठौर ने सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। साथ ही निकाय चुनाव शांति पूर्वक व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने में सहयोग करने की भी अपील की।

follow us on 👇

https://www.facebook.com/groups/480505783445020
https://twitter.com/home
https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
https://firstbytetv.com/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *